प्यार में तकरार आम बात है। इसका अपना मजा है। लेकिन जब छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा ही तकरार होने लगे तो इससे रिश्ते में दरार पड़ने की संभावना रहती है।
लाइफस्टाइल डेस्क। प्यार में तकरार आम बात है। इसका अपना मजा है। लेकिन जब छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा ही तकरार होने लगे तो इससे रिश्ते में दरार पड़ने की संभावना रहती है। कई बार कपल छोटी-छोटी बातों को इश्यू बना लेते हैं और आपस में संबंध खराब कर लेते हैं। इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। जानें कुछ टिप्स, जिनसे आप रिलेशनशिप में मामूली बातों को लेकर तकरार से बच सकेंगे।
1. शिकवा-शिकायत ना करें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे मामूली बातों को लेकर भी शिकवा-शिकायत करते हैं। ऐसी बातें जो ज्यादा मायने नहीं रखतीं और जिन्हें इग्नोर किया जा सकता है, उन पर चर्चा नहीं करें। इससे फायदा कुछ नहीं होगा और बेकार की बदमजगी बढ़ेगी। उन्हीं बातों को ध्यान में रखें जो काम की हों।
2. एडजस्ट करें
किसी भी रिलेशनशिप में आपको एडजस्ट करना होगा। फैमिली में भी लोगों को एडजस्ट करना पड़ता है। दोस्तों के बीच भी यही बात होती है। किसी भी दो इंसान का नेचर बिल्कुल एक जैसा नहीं हो सकता। इसलिए आपको अपने पार्टनर के साथ कई बातों को लेकर एडजस्ट करना होगा। अगर आप एडजस्ट करने वाले स्वभाव के नहीं हैं तो आपको हर जगह दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
3. धैर्य रखें
किसी तरह की कोई समस्या आती हो तो धैर्य रखना होगा। तभी आप उस समस्या का सामना कर सकते हैं। यह रिलेशनशिप ही नहीं, हर जगह काम आने वाली बात है। बहुत से लोगों में धैर्य की बिल्कुल कमी होती है। वे किसी समस्या का तुरंत समाधान चाहते हैं, जबकि कई समस्याएं ऐसी होती हैं जिनके दूर होने में वक्त लगता है।
4. सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी
अगर आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तो रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ आपको कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। जिन लोगों में सेल्फ कॉन्फिडेंस कम होता है, वे हीन भावना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोग पार्टनर पर शक-शुबहा करते हैं। साथ ही, उन्हें कई बार यह भी महसूस होता है कि पार्टनर उन्हें इग्नोर कर रहा है, जबकि रियलिटी में ऐसा होता नहीं। इसलिए सेल्फ कॉन्फिडेंस को मजबूत रखें।
5. गुस्सा पीना सीखें
कई बार इंसान को किसी बात पर गुस्सा आता ही है। ऐसा सबके साथ होता है। अगर आपको अपने पार्टनर की किसी बात पर गुस्सा आया हो तो जरूरी नहीं कि आप तुरंत रिएक्ट ही करें। कई बार ऐसी स्थितियों में चुप्पी साध लेना कारगर होता है। हो सकता है, बाद में आपको महसूस हो कि आपका गुस्सा करना बेकार था। अगर पार्टनर की गलती हो तो आपके चुप रह जाने से उसे भी इसका एहसास हो सकता है। हो सकता है, अपनी गलती के लिए वह आपसे माफी मांगे।