आजकल रिश्ते बहुत कॉम्पलिकेटेड हो गए हैं। लोगों में असहनशीलता बढ़ती जा रही है। मामूली बातों पर पार्टनर्स एक-दूसरे में कमियां निकालने लगते हैं। इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं।
रिलेशनशिप डेस्क। आजकल रिश्ते बहुत कॉम्पलिकेटेड हो गए हैं। लोगों में असहनशीलता बढ़ती जा रही है। मामूली बातों पर पार्टनर्स एक-दूसरे में कमियां निकालने लगते हैं। इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। आजकल लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही उम्मीदें पाल लेते हैं और जब वे पूरी नहीं होतीं तो पार्टनर की उपेक्षा शुरू कर देते हैं। यही नहीं, अगर उनके करियर और दूसरे कामों में भी कोई कठिनाई आती है तो इसकी खीज वे पार्टनर पर ही उतारते हैं। कुछ लोगों में अहम की भावना भी ज्यादा होती है। ऐसे लोग दूसरों को ज्यादा महत्व नहीं देते। इससे भी रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स बढ़ती हैं। जानें और भी कारण।
1. एक-दूसरे को सम्मान नहीं देना
कोई भी रिश्ता ठीक से चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि पार्टनर एक-दूसरे का सम्मान करें और उन्हें महत्व दें। कई लोग रिलेशनशिप में आने के बाद एक-दूसरे को पर्याप्त सम्मान नहीं देते और उन पर हावी होने की कोशिश करते हैं। पार्टनर एक हद तक इसे नजरअंदाज करता है, लेकिन जब बात सीमा से बढ़ जाती है तो रिश्ते का अंत होने में देर नहीं लगती।
2. एक-दूसरे की कमियों को स्वीकार नहीं करना
हर इंसान में जहां कुछ खूबियां होती हैं, वहीं खामियां भी होती हैं। यह स्वाभाविक है। कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता। ऐसी स्थिति में हमें पार्टनर को उसकी संपूर्णता में स्वीकार करना चाहिए। पार्टनर की खामियां देखने के पहले खुद में जो कमियां हैं, उन पर विचार करें। इससे आपका व्यवहार संतुलित हो सकेगा।
3. बातों को छुपाने की कोशिश
बहुत लोगों की आदत होती है कि वे पार्टनर से जरूरी बातों को भी छुपा लेते हैं। उनकी कोशिश होती है कि पार्टनर की लाइफ के बारे में सारी जानकारी तो हासिल कर लें, लेकिन खुद के बारे में कम से कम बताएं। ऐसे लोगों के रिश्ते की नींव कमजोर होती है। परिणामस्वरूप उनमें मतभेद सामने आने लगते हैं और लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं।
4. अपने स्वार्थ में डूबे रहना
कई लोग पार्टनर के प्रति ज्यादा संवेदनशील नहीं होते और अपने ही स्वार्थ में डूबे रहते हैं। ये चाहते हैं कि पार्टनर तो उनके कामों को पूरा करने में हर तरह से सहयोग करे, लेकिन जरूरत पड़ने पर ये पार्टनर का कोई सहयोग नहीं करते और बहानेबाजी करने लगते हैं।
5. पुराने संबंधों का राज खुल जाना
जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति का किसी से पहली बार रिलेशन बना हो। हो सकता है कि उसका पहले भी किसी से संबंध रहा हो। इस मामले में साफगोई बरतनी चाहिए। अक्सर लोग नए पार्टनर से अपने पुराने संबंधों की बात छुपा लेते हैं। लेकिन कभी न कभी किसी जरिए स यह बात अगर खुल जाती है और पार्टनर को पता चल जाती है तो इसका रिश्ते पर बहुत बुरा असर पड़ता है। कई बार तो ऐसी स्थिति में संबंध टूट भी जाते हैं।