लव लाइफ में आने वाली परेशानियों को नहीं करें नजरअंदाज, अपनाएं पॉजिटव एटिट्यूड

रिलेशनशिप बनाना और उसे मेंटेन रखना आसान बात नहीं है। हर दो लोगों का नेचर कभी एक जैसा नहीं होता। उनमें कई बातों को लेकर टकराव भी हो सकता है, साथ ही इमोशनल प्रॉब्लम्स भी सामने आती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 9:19 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। रिलेशनशिप बनाना और उसे मेंटेन रखना आसान बात नहीं है। हर दो लोगों का नेचर कभी एक जैसा नहीं होता। उनमें कई बातों को लेकर टकराव भी हो सकता है, साथ ही इमोशनल प्रॉब्लम्स भी सामने आती हैं। ऐसी स्थिति में पार्टनर्स को धैर्य रखना चाहिए और पॉजिटिव एटिट्यूड अपना कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। जो समझदार लोग होते हैं, वे आपस में ही मिल-बैठकर समस्या का समाधान कर लेते हैं और रिश्ते को बनाए रखते हैं। जानें, रिलेशनशिप में किसी तरह की समस्या आने पर कैसा रुख अपनाना चाहिए।

1. सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं
किसी भी इंसान से कोई गलती हो सकती है। कभी-कभी इंसान अनजाने में भी कुछ ऐसा कर देता है जो गलत होता है। इसलिए समझने की कोशिश करें कि पार्टनर ने जानबूझ कर कहीं आपकी भावनाओं पर चोट पहुंचाने की कोशिश तो नहीं की है। अगर उससे अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं और पार्टनर का सहयोग करें।

2. समय दें
कई बार व्यस्तता के चलते लोग पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाते। इससे भी पार्टनर उपेक्षित महसूस करता है। आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हों, जिससे आप प्यार करते हैं, उसके लिए समय तो निकाल ही सकते हैं। अगर आपके पास मिलने का समय नहीं है तो फोन कर या मैसेज कर ही संपर्क करें। इससे पार्टनर अच्छा फील करेगा।

3. विवाद से बचें
जरूरी नहीं कि किसी एक मुद्दे पर आपकी और आपके पार्टनर की राय एक ही हो। ऐसी स्थिति में जहां तक संभव हो सके, विवाद से बचें। अगर बात ज्यादा महत्व की नहीं हो तो उसे इग्नोर कर दें। लेकिन कोई काम जरूरी हो और पार्टनर उसे ठीक नहीं समझता हो तो समझाने की कोशिश करें। पॉजिटिव एटिट्यूड रखने से हर समस्या का हल संभव है। 

4. झूठ का सहारा नहीं लें
कई बार कुछ ऐसी बात हो जाती है कि लोग सोचते हैं कि झूठ बोल कर निकल लें। लेकिन कहावत है कि झूठ के पांव नहीं होते। जब पार्टनर को पता चलेगा कि आपने झूठ बोला था तो उसका भरोसा आप पर नहीं रह जाएगा। 

5. तानाकशी न करें
कुछ लोगों की आदत होती है कि लड़ाई-झगड़े होने पर वे पार्टनर को उसकी किसी पुरानी गलती की याद दिलाते हैं और तानाकशी करते हैं। ऐसा करना बहुत ही गलत होता है। पुरानी बातों को छेड़ना पुराने जख्मों को कुरेदने जैसा होता है। इससे रिश्ते में खटास पैदा होती है। इसलिए पार्टनर को कभी ताने नहीं दें।   


 

Share this article
click me!