प्यार के रिश्ते में सोशल मीडिया को आड़े ना आने दें, बढ़ती है पार्टनर्स में दूरी

आज हमारी जिंदगी के हर हर हिस्से में सोशल मीडिया का दखल बढ़ता जा रहा है। प्यार के संबंधों में भी सोशल मीडिया ने अपनी घुसपैठ कर ली है। देखा गया है कि कई बार सोशल मीडिया की वजह से पार्टनर्स के बीच दूरियां आ जाती हैं।

रिलेशनशिप डेस्क। आज हमारी जिंदगी के हर हर हिस्से में सोशल मीडिया का दखल बढ़ता जा रहा है। प्यार के संबंधों में भी सोशल मीडिया ने अपनी घुसपैठ कर ली है। देखा गया है कि कई बार सोशल मीडिया की वजह से पार्टनर्स के बीच दूरियां आ जाती हैं। सोशल मीडिया कई तरह से हमारी निजी जिंदगी को प्रभावित करने लगा है। इसकी वजह यह है कि हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते। सोशल मीडिया को जब हम पर्सनल लाइफ में शामिल कर लेते हैं तो समस्याएं पैदा होती हैं। जानें, इसके दुष्प्रभावों से कैसे बचें। 

1. पर्सनल पोस्ट नहीं करें
सोशल मीडिया का मतलब है कि उस पर ऐसी चीजें पोस्ट की जानी चाहिए, जो सोसाइटी के दूसरे लोगों के लिए भी काम की हों। सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को आपकी पर्सनल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं होता। इसलिए अपने रिलेशनशिप स्टेटस को बार-बार सोशल मीडिया पर ना डालें। इससे छवि अच्छी नहीं रहती।

Latest Videos

2. पार्टनर की पोस्ट पर गुस्सा ना हों
कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर की कोई पोस्ट नापसंद आने पर गुस्सा करने लगते हैं और उसे बुरा-भला कहते हैं। कई मामलों में देखा गया है कि वे पार्टनर को पोस्ट हटाने के लिए मजबूर कर देते हैं। चाहे जो भी वजह हो, पार्टनर पर इस तरह अपनी इच्छा लादना ठीक नहीं। आपको पोस्ट पसंद नहीं तो आप उसे इग्नोर कर आगे बढ़ जाएं।

3. विवाद को सामने ना लाएं
कुछ लोगों की आदत होती है कि कोई भी बात हो, उसे फेसबुक पर पोस्ट करने से बाज नहीं आ सकते। ऐसे लोगों का जब पार्टनर से किसी मुद्दे पर विवाद होता है, तो उसे भी पोस्ट कर देते हैं। इससे पर्सनल बातें सोशल डोमेन में आ जाती हैं और लोग इस पर मजे लेने लगते हैं। ऐसा करने से बचें, नहीं तो आपकी छवि खराब हो जाएगी।

4. अनफ्रेंड या ब्लॉक नहीं करें
ऐसे लोगों की कमी नहीं जो पार्टनर से मामूली विवाद होते ही सबसे पहले उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। आखिर आप लड़-झगड़ कर एक ही होंगे, लेकिन फेसबुक पर पोस्ट कर देने से लोग मजाक उड़ाने लगते हैं।

5. इंटिमेट तस्वीरें नहीं डालें
आजकल यह ट्रेंड बन गया है कि लोग पार्टनर के साथ अपनी इंटिमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और लाइक आने पर काफी खुश होते हैं। लेकिन यह मत भूलें कि सोशल मीडिया पर आपके संपर्क में रहने वाले हर तरह के लोग हैं। इनमें आपके बुजुर्ग परिजन और आपके ही घर के नवजवान हो सकते हैं। इसलिए यह अच्छा नहीं लगता कि आप इंटिमेट तस्वीरें डालें। सेशल मीडिया पर शालीनता बरतना जरूरी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute