क्या पार्टनर करता है आपको इग्नोर, जानें इन 5 संकेतों से

अक्सर ऐसा होता है कि शुरुआती दौर के संबंधों के बाद पार्टनर्स के बीच रिश्ते में गर्मजोशी खत्म होने लगती है। कई बार कोई पार्टनर दूसरे को इग्नोर करने लगता है। इससे रिलेशनशिप में ऐसी दरार पड़ जाती है कि उसका बना रह पाना संभव नहीं रहता। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2020 9:34 AM IST / Updated: Jan 08 2020, 03:07 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क। अक्सर ऐसा होता है कि शुरुआती दौर के संबंधों के बाद पार्टनर्स के बीच रिश्ते में गर्मजोशी खत्म होने लगती है। कई बार कोई पार्टनर दूसरे को इग्नोर करने लगता है। इससे रिलेशनशिप में ऐसी दरार पड़ जाती है कि उसका बना रह पाना संभव नहीं रहता। कोई अपने पार्टनर की परवाह नहीं करे, उसका ख्याल नहीं रखे और उसकी उपेक्षा तक करने लगे, इससे बुरी बात भला और क्या हो सकती है। लेकिन यह एक ऐसी सच्चाई है, जिससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। कई पार्टनर तो ऐसे होते हैं कि रिलेशनशिप के एक सीमा तक पहुंचने के बाद वे पार्टनर के साथ बदसलूकी तक करने लगते हैं। उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न भी करते हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं। किसी भी रिश्ते में अगर ऐसी बात होने लगे तो वह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता। कोई भी संबंध बराबरी के व्यवहार और परस्पर भरोसे से ही चल सकता है। कुछ संकेतों से समझा जा सकता है कि पार्टनर का रवैया बदल रहा है। ऐसी हालत में रिलेशनशिप को लेकर सही डिसीजन ले लेना चाहिए।

1. आपका हाल नहीं पूछे
प्यार के संबंध में पार्टनर्स एक-दूसरे के प्रति इतने अट्रैक्ट रहते हैं कि मौका मिलते ही एक-दूसरे का हाल पूछते हैं। अक्सर उनकी कोशिश होती है कि मिल कर साथ समय बिताएं, लेकिन किसी वजह से यह संभव नहीं हो पाता तो फोन कर या मैसेज कर जरूर अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करते हैं। काफी व्यस्त होने के बावजूद वे ऐसा जरूर करते हैं। लेकिन अगर पार्टनर ऐसा नहीं करे, खिंचा-खिंचा रहे और कतरा के निकलने की कोशिश करे तो यह समझ जाएं कि मामला ठीक नहीं।

Latest Videos

2. मैसेज का जवाब ना दे
पार्टनर्स एक-दूसरे के प्रति इतनी चाहत रखते हैं कि अगर मैसेज आए तो जरूरी से जरूरी काम छोड़ कर भी उसकी रिप्लाई करते हैं। लेकिन अगर पार्टनर मैसेज सीन करने के बाद भी उसका जवाब नहीं देता हो तो समझ जाएं कि वह अब रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं ले रहा है।

3. खुद फोन नहीं करे
अगर आपका पार्टनर खुद कभी फोन नहीं करता हो और आपके फोन करने पर टालू अंदाज में जवाब देता हो तो यह भी इस बात का एक संकेत हो सकता है कि वह आपको इग्नोर कर रहा है। कई बार लोग काम में व्यस्त होने पर ज्यादा बातें नहीं करते, लेकिन उनके जवाब देने के तरीके से आप उनके मन की बात को समझ सकते हैं।

4. आपकी बात टाले
प्यार के रिश्ते में पार्टनर्स अक्सर एक-दूसरे की बात को टालते नहीं, बल्कि हर हाल में पूरा करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर आपने कोई बात कही और पार्टनर उसे टाल दे तो समझें कि अब वह आपके लिए ज्यादा आकर्षण महसूस नहीं कर रहा है। यह संभव है कि कोई किसी की हर बात पूरी नहीं कर सकता है, लेकिन उसके रिस्पॉन्स से मन की बात का पता चल जाता है। 

5. बुरा व्यवहार करे
रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक-दूसरे के प्रति बुरा व्यवहार करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। कभी-कभी नोक-झोंक हो जाना सामान्य बात है और इसे कोई गंभीरता से लेता भी नहीं, लेकिन अगर पार्टनर गलत बातें बोलने लगे, अचानक गुस्से में आ जाए और गालियां देने लगे तो समझ जाना चाहिए कि अब रिश्ते को आगे ले जाने की कोई संभावना नहीं रह गई है। अगर पार्टनर अपमानित करता हो तो संबंध तोड़ लेने में ही भलाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts