क्या आपका साथी आपको कंट्रोल करता है? जानिए क्या फर्क है प्यार और नियंत्रण में

रिलेशनशिप डेस्क। क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर भी आपको नियंत्रण में रख रहा है। बंदिशों में रख रहा है। कई पार्टनर ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि उनका साथी उनकी हर बात माने उनके अनुसार चले। शायद ये उसका आपके लिए प्यार हो सकता है। लेकिन हद से ज्यादा कंट्रोलिंग आपको परेशान कर सकती है आपके रिश्ते पर असर डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप समझें कि कंट्रोलिंग और प्यार में क्या फर्क ह

रिलेशनशिप डेस्क। क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर भी आपको नियंत्रण में रख रहा है। बंदिशों में रख रहा है। कई पार्टनर ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि उनका साथी उनकी हर बात माने उनके अनुसार चले। शायद ये उसका आपके लिए प्यार हो सकता है। लेकिन हद से ज्यादा कंट्रोलिंग आपको परेशान कर सकती है आपके रिश्ते पर असर डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप समझें कि कंट्रोलिंग और प्यार में क्या फर्क है। 

जब आपकी हर हरकत पर हो नजर 
प्यार करना और कंट्रोल करना अलग है। हालांकि कंट्रोलिंग गलत नहीं है क्यों कि ये आपके पार्टनर के आपकी चिंता और केयर हो सकती है। दिनभर आपसे बातें करने मैसेज करना गलत नहीं है लेकिन एक बार फोन ना रिसीव करने पर आपको दोष देना आपको खरी खोटी सुनाना। आपको फोन ना उठाने के कारण को ना समझना गलत है। जो प्यार करेगा वो समझेगा भी और समझाएगा भी। वो आपकी कमियों और खूबियों के साथ आपको एक्सेप्ट करेगा। आपकी खुशी में अपनी हंसी ढूढेगा। कंट्रोलिंग पार्टनर को आपका दोस्तों से मिलना बाहर जाना खटक सकता है। 

Latest Videos

सिर्फ तुम ही गलत हो 
तुम ऐसा ना करती तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता। जब पार्टनर सिर्फ आपकी गलती खोजे आपके दोष ढूढे फिर चाहे आपने कुछ गलत किया ही ना हो। आपकी कोई गलती ही ना हो। लेकिन आपकी गलती ढूढकर सारा दोष आपके सिपर मढ़ दे तो ऐसे इंसान से दूरी ही भली है। क्यों कि ऐसा बिहेव आपको बहुत परेशान कर सकता है। 

परिवार और दोस्तों से अलग कर दे
कहते हैं प्यार अंधा होता है। लेकिन इतना अंधा नहीं होता कि सही और गलत में फर्क ही भुला दे। जिस परिवार और दोस्तों के साथ आपका बचपन से नाता है अगर आपका पार्टनर आपको उनके लिए ही नेगिटिव करने की कोशिश करे तो दूर रहिए ऐसे रिश्ते और ऐसे साथी से। वहीं दूसरी तरफ अगर परिवार में किसी और की गलती होने पर भी वो आपको सब कुछ भुलाकर माफ करने केलिए कहे तो आप बहुत लकी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल