6 महीने भी नहीं चल पाया इस फेमस सेलिब्रिटी की शादी, तलाक की वजह किया खुलासा

Published : Oct 17, 2022, 10:46 AM IST
6 महीने भी नहीं चल पाया इस फेमस सेलिब्रिटी की शादी, तलाक की वजह किया खुलासा

सार

फेमस सेलिब्रिटी कार्तिक खुराना (Kritika Khurana) का रिश्ता छह महीने तक भी नहीं चल पाया। धूमधाम से शादी रचाने वाली खुराना आदित्य से तलाक ले रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए वजह भी बताई है।

रिलेशनशिप डेस्क. ब्लॉगर कार्तिक खुराना (Kritika Khurana) ने अपने फैंस को झटका दिया जब उन्होंने बताया कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी का अंत करने जा रही हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कृतिका ने शादी से पहले 11 अप्रैल 2022 को सगाई सेरेमनी की थी। जिसके बाद शादी की तमाम रस्में निभाई। सुखमनी साहिब पथ, माता की  चौकी, ढोल की रात, मेहंदी और हल्दी समेत सारे फंक्शन में वो काफी खुश नजर आ रही थी। आदित्य के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनके चाहनेवाले शादी के बाद 'गुड न्यूज'का इंतजार कर रहे थे। लेकिन यहां उन्हें उनके तलाक की खबर मिली।

8 साल की यात्रा में आप सब मेरे साथ रहें

हाल ही में कृतिका खुराना और आदित्य छाबड़ा दोनों ने एक दूसरे की तस्वीरें और पोस्ट को डिलीट कर दिया  था। जिसमें उनकी शादी की तस्वीरें और टीजर भी शामिल थे। जिसके बाद फैंस को पता चल गया था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है। हालांकि बाद में कृतिका ने तलाक की खबर की पुष्टि की। उन्होंने 12 अक्टूबर 2022 को कृतिका खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर नोट पोस्ट किया। जिसमें लिखा है, 'मुझे पहले से ही बहुत कुछ पता है, लेकिन मैं चाहती थी कि आप मुझसे सुनें, क्योंकि आप 8 साल से मेरी यात्रा का इतना बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैंने अलग होने का फैसला किया है और यह फैसला मेरे लिए अब तक की किसी भी चीज से ज्यादा कठिन है।'

अपनी खुशी को किया नजरअंदाज

उन्होंने आगे बताया,'ईमानदारी से कहूं, तो हाल ही में जीवन मेरे साथ अनुचित रहा है। पहले कुछ महीनों के लिए, मैंने अपनी खुशी को नज़रअंदाज़ करना और बलिदान करना चुना, क्योंकि मैं लगातार सोचती रही कि दुनिया क्या कहेगी।'

हमेशा से रोमांटिक रही हूं और आगे भी रहूंगी

अंत में उन्होंने पोस्ट में लिखा,'मैं हमेशा बेहद रोमांटिक रही हूं और हमेशा रहूंगी, लेकिन कभी-कभी जीवन में हमें सबसे कठिन फैसला लेना पड़ता है और हमारे पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। जिंदगी का ये दौर मेरे और मेरे परिवार के लिए पहले से ही बहुत कठिन रहा है और मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे। कृपया मुझे अपना प्यार और दुआएं दें ताकि मैं आसानी से अपने इस सफर का हमेशा के लिए अंत कर सकूं।'

शादी की डोर रेशम के धागे जैसी होती है जिसे जरा सा झटका लगा नहीं की टूट जाता है। इसे प्यार, विश्वास और सहयोग के जरिए मजबूत बनाया जाता है। फेमस ब्लॉगर के रिश्ते में किस चीज की कमी हुई वो तो वहीं जानती हैं। लेकिन शादी का अंत सुखद तो कतई नहीं होता है। 

और पढ़ें:

शादी के बीच बेकाबू हुए दूल्हा-दुल्हन! करने लगे अजीबो-गरीब इशारे, देखते रहे गए लोग, देखें Video

6 संकेत जो कहते हैं कि आपको एक्स के पास लौट जाना चाहिए, प्यार को दे सकते हैं दोबारा मौका

PREV

Recommended Stories

चाणक्य नीति: आदर्श पत्नी बनने के लिए त्याग-समझौता नहीं, ये 7 गुण हैं सबसे जरूरी
Life Lessons by Chanakya: अगर आपने गलत फैसला लिया है, तो चाणक्य नीति कहती है- आप सही रास्ते पर हैं