पहले नाबालिग छात्र को भेजी न्यूड फोटो, फिर कार में फीमेल टीचर ने उसके साथ किया 'डर्टी काम'

टीचर और छात्र का रिश्ता सम्मान का होता है। लेकिन इस रिश्ते में कई बार टीचर दाग लगाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां महिला टीचर ने एक नाबालिग के साथ गंदा काम किया। अब वो कोर्ट की सुनवाई का सामना करेगी।

रिलेशनशिप डेस्क. पूरी दुनिया में शिक्षक और छात्र का संबंध सीखने-सीखाने के अलावा सम्मान का होता है। लेकिन कभी-कभी कुछ टीचर या फिर छात्र इस रिश्ते की मर्यादा को तोड़ देते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने वाली एक महिला टीचर पर नाबालिग छात्र के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। उन्हें 11 मामलों में आरोपित किया गया है। आइए पूरी कहानी बताते हैं।

24 साल की एना लेघ  डी'एटोरे (Ana Leigh D'Ettorre) लकोटा स्थानी स्कूल में पढ़ाती थी। वो 13 से 16 साल के बीच एक स्टूडेंट के साथ गलत काम करते हुए पकड़ी गईं। उन्होंने पहले छात्र को न्यूड तस्वीर भेजी। इसके बाद उसके साथ कार में सेक्स किया। लेघ पर कथित अपराध इस साल 21 मई से 30 अगस्त के बीच हुए। दरअसल महिला टीचर एक कॉलेज स्टूडेंट भी है। 

Latest Videos

नाबालिग के साथ यौन आचरण समेत 11 मामलों में आरोपित 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिबर्टी जूनियर स्कलू में लेघ 2021-22 स्कूल वर्ष के दूसरे सेमेस्टर के दौरान एक छात्र शिक्षक थीं। उनपर नाबालिग के साथ गैरकानूनी यौन आचरण, गुंडागर्दी और नाबालिग को न्यूड फोटो भजने समेत 11 मामलों में आरोपित किया गया है। लेह को बटलर काउंटी जेल ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की गई। मामला कोर्ट में हैं और  अगले साल 10 जनवरी को प्री-ट्रायल सुनवाई के लिए निर्धारित है। 

अपने कार्यकाल के आखिरी वक्त में की ऐसी करतूत

मामला सामने आने के बाद एजुकेशन डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता बेट्सी फुलर ने कहा कि हम अविश्वसनीय रूप से निराश हैं कि हमारे छात्रों के साथ समय बिताने वाले एक छात्र शिक्षक पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वर्तमान स्कूल वर्ष की शुरुआत के बाद, हमें सूचित किया गया था किडी'एटोरे से जुड़ी एक जांच हो रही थी और कानून प्रवर्तन के साथ पूर्ण सहयोग किया।'एटोरे हमारे एक स्कूल में एक छात्र शिक्षक थीं, जिनका लकोटा में आखिरी दिन 4 मई, 2022 था। कथित घटना उसी महीने के अंत में हुई थी।

उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि हमारे छात्र हमारे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें, यही कारण है कि हम उन्हें, या उनके माता-पिता से किसी भी चिंता को तुरंत एक प्रशासक को रिपोर्ट करने के लिए कहते हैं।

और पढ़ें:

आखिर क्यों इस महिला ने कटवा दिए अपने दोनों ब्रेस्ट, अब जी रही ऐसी जिंदगी

बॉडी शेमिंग की हुई शिकार तो महिला ने पहना इतना हॉट ड्रेस, देखकर लोगों को आया चक्कर लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News