अर्धांगिनी या पत्नी को क्यों कहा जाता है WIFE, जानें इसके पीछे की वजह

पत्नियों को अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंग्रेजी में हम पत्नियों को वाइफ क्यों कहते हैं? इसके पीछे का मतलब क्या है और इस शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?
 

रिलेशनशिप डेस्क : जब लड़का-लड़की की शादी होती है तो उसके बाद उन्हें पति-पत्नी कहा जाता है। पत्नी अपने पति की अर्धांगिनी होती है, उसे जीवन साथी, जीवन संगिनी, बेटर हाफ, वाइफ और कई नामों से पुकारा जाता है। दुनिया में पत्नियों के सबसे पॉपुलर शब्द की बात की जाए तो ये WIFE है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि पत्नी को वाइफ क्यों कहा जाता है? इस शब्द का मतलब क्या होता है और इसकी उत्पत्ति कब और कहां हुई है? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते हैं वाइफ का मतलब और इसके पीछे का इतिहास..

कहां से हुई WIFE शब्द की उत्पत्ति
वाइफ शब्द की उत्पत्ति जर्मन भाषा से हुई है। प्रोटो जर्मेनिक भाषा के wībam शब्द से वाइफ शब्द को बनाया गया। इसे जर्मन में Weib भी कहा जाता है। जिसका मतलब होता है महिला।  Weib का मतलब भी महिला या फीमेल होता है। अंग्रेजी में वाइफ शब्द का इस्तेमाल शादीशुदा महिलाओं के लिए किया जाने लगा और यह अंग्रेजी डिक्शनरी का हिस्सा भी बन गया।

Latest Videos

क्या होता है वाइफ का अर्थ
WIFE का अर्थ होता है द वूमेन दैट सम बॉडी इज मैरिड टू (The woman that somebody is married to) यानी वह महिला जिसने किसी से शादी की है या जिसकी शादी हो चुकी है। जिन महिलाओं का तलाक हो चुका है या जो अपने पति से दूर रहती हैं उन्हें भी एक्स वाइफ कहा जाता है।

वाइफ शब्द से बने अन्य शब्द
सिर्फ वाइफ ही नहीं इससे कई नाम बने हैं। जैसे-midwife, good wife, fishwife और spaewife। मिडवाइफ का मतलब ऐसी महिला जो हेल्थ प्रोफेशनल है और जिसका काम नवजात बच्चे और उसकी मां का ध्यान रखना है। लेकिन यह शादीशुदा हो यह जरूरी नहीं। वहीं भविष्य बताने वाली महिला को spaewife कहा जाता है और मछली बेचने वाली महिला के लिए फिश्वाइफ कहा जाता है।

और पढ़ें: पुरुषों में स्तन क्यों निकल आते हैं? जानें इस समस्या से कैसे पाएं छुटकारा

सर्दी में सेक्स की इच्छा हो जाती है कम, बेडरुम की रौनक लाने के लिए करें ये उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम