Parents' Day 2022: पेरेंट्स डे पर अपने मम्मी-पापा को इन मैसेज, कोट्स और शायरियों से करें विश

Happy Parents' Day 2022: रविवार, 24 जुलाई 2022 को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने पेरेंट्स को आभार जताना चाहते हैं, तो उन्हें ये मैसेज, कोट्स और शायरियों से विश करें।

रिलेशनशिप डेस्क : कहते हैं भगवान हर समय अपने भक्तों के लिए नहीं आ सकते, इसलिए उन्होंने धरती पर मां बाप को भेजा है, जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। बच्चों के लिए भी उसके माता-पिता बेहद खास होते हैं और उनके प्रति इसी प्यार और सम्मान को बताने के लिए हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे (Happy Parents' Day 2022) मनाया जाता है। इस बार यह 24 जुलाई को मनाया जा रहा है। पेरेंट्स डे की शुरुआत 1974 से अमेरिका से शुरु हुई थी। इसके बाद से हर साल जुलाई के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे मनाया जाने लगा। इस दिन बच्चे अपने मां बाप के लिए स्पेशल प्लान्स करते हैं, उन्हें विश करते हैं, उन्हें सरप्राइस देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने मम्मी पापा का दिन स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उन्हें इन प्यारे मैसेज, कोट्स और शायरियों से विश (Parents Day Wishes and Quotes) करें...

हैप्पी पेरेंट्स डे विशेज
- हैप्पी पेरेंट्स डे, मॉम एंड डैड! मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरे जीवन में आप जैसे दो आशीर्वाद हैं!

Latest Videos

- दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता को हैप्पी पेरेंट्स डे! मैं आप दोनों का सदा आभारी हूं!

- हमारे माता-पिता ने हमारे लिए जो बलिदान दिए हैं, उनकी तुलना में कुछ भी नहीं है! मेरे माता-पिता को हैप्पी पेरेंट्स डे!

- हैप्पी पेरेंट्स डे! आप दोनों एक सुखी और शांतिपूर्ण जीवन जिएं। हरचीज के लिए धन्यवाद!

- दुनिया के सभी माता-पिता को हैप्पी पैरेंट्स डे। दिल की गहराइयों से नमन !

- अपने बच्चे के लिए माता-पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार नहीं है। सभी माता-पिता को हैप्पी पेरेंट्स डे!

पेरेंट्स डे कोट्स
- एक बच्चे के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद उसके माता-पिता होते हैं। आप जैसे अद्भुत माता-पिता के लिए मैं हर समय भाग्यशाली महसूस करता हूं! हैप्पी पेरेंट्स डे!

- आप दोनों हमेशा मेरी प्रेरणा और मेरी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। मुझे आपसे प्यार है मम्मी एंड पापा। आप दोनों को पेरेंट्स दिवस की शुभकामनाएं!

- एक पिता की अच्छाई पहाड़ से ऊंची होती है, एक मां की अच्छाई समुद्र से भी गहरी होती है।

- चाहे कितनी ही बार विभाजित हो जाए, माता-पिता का प्यार हमेशा संपूर्ण होता है। हैप्पी पेरेंट्स डे, सभी माता-पिता! 

- पहले आपके माता-पिता आपको जीवन देते हैं, लेकिन फिर वे आपको अपना पूरा जीवन देने की कोशिश करते हैं।
Happy Parents' Day 

- माता-पिता एक बेहतर कल के निर्माता हैं। इस दुनिया का भाग्य बहुत हद तक उन कर्तव्यों पर निर्भर करता है जो वे हर दिन, हर पल करते हैं। माता-पिता का दिन मंगलमय हो!

पेरेंट्स डे शायरी
- जीवन में माता पिता का स्थान भगवान से कम नहीं हैं, क्योंकि वो मां बाप ही है जो हमें निस्वार्थ प्रेम करते हैं !

- जो हम पर सच्चा प्यार बरसाए है वो है हमारी मां, जो हर पल हमारा हौसला बढ़ाये वो है हमारे पापा, ये हर लम्हा अपने बच्चों की फिक्र किया करते है, अपने बच्चो के लिए दुनिया के हर गम सहते है !

- दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी, माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !

- उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की, जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की !

- जिनके अपने माता बाप से रिश्ते सच्चे होते है, उनके कल और आज दोनों ही अच्छे होते है !

- कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, पर ये सब भूल जाते है कि हमारा पहला प्यार तो हमारे मां बाप ही थे !

- ना भगवान मंदिर में है ना अल्लाह मस्जिद में, अपनी आंख खोलकर देख, वो तो तेरे घर में ही है !

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna