Happy Teachers day 202: अपने सर्वप्रथम गुरु माता-पिता को इस तरह दें टीचर्स डे की बधाई

happy teachers day mummy and papa: शिक्षक दिवस के मौके पर अपने सबसे पहले गुरु अपने माता-पिता को बधाई दें और उन्हें ये मैसेज और कोट्स भेजें।

रिलेशनशिप डेस्क: 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस (teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी टीचर्स के लिए तरह-तरह के आयोजन करते हैं। उन्हें विश करते हैं और अपने जीवन में उनके महत्व को बताते हैं। ऐसे में अपने सर्वप्रथम गुरु यानी कि अपने माता-पिता का आशीर्वाद भी लें और उन्हें भी शिक्षक दिवस की बधाई दें, क्योंकि कहा जाता है कि मां-बाप बचपन की पाठशाला के पहले गुरु होते हैं, क्योंकि वही बच्चों में संस्कार का बीज डालते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि टीचर्स डे के मौके पर आप किस तरह से अपने माता पिता को बधाई (happy teachers day mummy papa Wishes, quotes) दे सकते हैं...

मां-पिता को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
- सबसे भाग्यशाली चीजों में से एक जो कभी किसी के साथ हो सकती है, वह है एक मां, जो पेशे से एक शिक्षिका ते नहीं है, लेकिन हमेशा जिंदगी का सबसे बड़ा ज्ञान देती है।
शिक्षक दिवस की मुबारक!

Latest Videos

- मेरी सबसे पहली शिक्षक को शिक्षक दिवस की बधाई।
हैप्पी टीचर्स डे मॉम!

- आप मेरे अब तक के सबसे प्रेरक और देखभाल करने वाले शिक्षक हैं। आप मेरे जीवन के पहले शिक्षक हैं और आपकी जगह कोई नहीं ले सकता। 
शिक्षक दिवस की मुबारक!

- अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और हर उस व्यक्ति की सूची बनाता हूं जिसने मुझे आज जो मैं हूं, बनने में मदद की, तो आपका नाम सबसे ऊपर होगा। इस शिक्षक दिवस पर, आप किसी से भी अधिक श्रेय के पात्र हैं!

- आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं मम्मी-पापा

- बच्चों को सबक सिखाने के लिए, उनके बड़े होने पर उनकी मदद करने के लिए, आपका शुक्रिया, आप सबसे अच्छे शिक्षक हैं जिन्हें हम जानते हैं! शिक्षक दिवस की मुबारक!

- माता-पिता की एक दुआ जीवन बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हसा देगी, कभी भूल कर भी माता को मत रुलाना, आंसू की एक बूद पूरी धरा डूबा देगी।
मेरे सबसे पहले गुरु को शिक्षक दिवस की मुबारक!

- हर युग हर सदी में गुरू के आगे शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला, सफलता का शिखर पायेगा। सर्वप्रथम गुरु माता-पिता को नमन।

- ज्ञान की रोशनी में नहलाते हैं आप, जीवन जीने की कला सिखाते हैं आप, जब भी किसी उलझन में पड़ जायें हम, ईश्वर का तरह राह
दिखाते हैं आप।
हैप्पी टीचर्स डे मॉम-डैड

- आचार विचार संस्कार और सदाचार का पाठ पढ़ाते हैं वो माता-पिता गुरु हमारे ईश्वर सदृश हैं जो ज्ञान चक्षु को बढ़ाते हैं।
शिक्षक दिवस की मुबारक!

इसे भी पढ़ें: Teacher's Day: टॉप-5 'वर्चुअल गुरु'..इनकी पढ़ाने की स्टाइल सबसे अलग, सबसे बेस्ट

Teacher's Day 2022: भारत के ऐसे टीचर जिनका दुनिया में बजा डंका, आज भी मिलती है सीख

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat