क्या आप भी हो चुकी हैं समाज के इन तानों से परेशान? कोसने वालों को देना चाहती हैं मुंह तोड़ जबाव

अगर शादीशुदा हैं तो भी, सिंगल हैं तो भी, या फिर तलाकशुदा हैं, या फिर मां नहीं बन पा रहीं हैं ऐसे में कई बार आपको ना चाहते हुए भी समाज के तानों को सुनना पड़ता होगा। या फिर कोई आपको समझाने के बहाने नसीहत देने की कोशिश की जाती होगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 4:03 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क। अगर आप एक महिला हैं और शादीशुदा हैं या फिर सिंगल हैं। आप अपनी लाइफ खुशी खुशी जी रहीं हैं लेकिन फिर समाज की कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं। अगर शादीशुदा हैं तो भी, सिंगल हैं तो भी, या फिर तलाकशुदा हैं, या फिर मां नहीं बन पा रहीं हैं ऐसे में कई बार आपको ना चाहते हुए भी समाज के तानों को सुनना पड़ता होगा। या फिर कोई आपको समझाने के बहाने नसीहत देने की कोशिश की जाती होगी। किसी फंग्शन में सबकी नजरें आप पर होंगी और रिश्तेदारों का सबसे हॉट टॉपिक भी आप ही होंगी। ऐसे में क्या आप भी इस चीजों से परेशान हो चुकी हैं। तो कुछ चीजें हैं जिससे आप खुद को खुश कर सकती हैं अपनी जिंदगी में फिर से बहार ला सकती हैं। 

प्रोब्लम से डील करें 
कहते हैं हम खुद के सबसे अच्छे दोस्त हो सकते हैं। खुद से बातें करें अपनी परेशानियों को कागज पर लिखें। अपने परिवार से समस्याओं के बारे में बातें करें। और उनका समाधान खोजें। समस्याओं से ज्यादा समाधान पर फोकस करें। अपनी समस्याओं से भागे नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करें। प्रोब्लम चाहे कितनी भी बढ़ी क्यों ना हो उसका हल भी जरूर मिलेगा। 

खुश रहें और खुद को निखारें 
निखारने का मतलब खुद को गोरा करने से नहीं है। बल्कि आपके अंदर क्या कमी है उसे समझें और फिर उस कमी को पूरा करने की कोशिश करें। ताकि आप परफेक्ट हो सकें। खुद को हमेशा खुश रखें पॉजिटिव रखें। अच्छे लोगों से मिलें और अच्छी किताबें पढ़ें। ये छोटी चीजें आपके जीवन में बड़ा बदवाल ला सकती हैं। 

समाज क्या कहेगा?
अक्सर जब कोई महिला कुछ नया करने की सोचती है तो सामने से जवाब आता हैं 4 लोग क्या कहेंगे। समाज क्या कहेगा? लेकिन ये वक्त समाज के बारे में ना सोचकर खुद के बारे में सोचने का है। अगर आप तलाकशुदा या फिर सिंगल हैं तो आप अपने करियर पर फोकस करें। अगर पढ़ाई अधूरी है तो पूरी करें और अपने सपनों को पूरा करने के बारे में सोचें। समाज फिर आपको निडर और सशक्त कहेगा। 

खुद पर विश्वास रखें 
मन में ये विश्वास रखें कि ये जीवन ईश्वर का दिया हुआ है और ईश्वर ने मुझे जैसा भी बनाया है परफेक्ट बनाया है। हम ईश्वर की बनाई संरचना पर कैसे सवाल खड़ा कर सकते हैं। कई बार मां नहीं बन पाने पर या फिर शादी लेट होने पर कई लोग बातों ही बातों में कई बातें सुना जाते हैं। ऐसे में आपका खुद पर भरोसा नहीं डगमगाना चाहिए। बल्कि खुश रहें और ऐसे नेगिटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें। अगर मां नहीं बन पा रहीं हैं तो आप डॉक्टर से परामर्श ले सकती हैं साथ ही परिवार से बात करके एक बच्चा भी गोद ले सकती हैं जिसे मां की जरूरत हो। 

उसकी लड़की को देखो?
ये लाइन तो आपने खूब सुनी होगी। दूसरों से तुलना करना जब कोई आपकी तुलना किसी और से करें तो परेशान नहीं हों बल्कि अच्छी बातों को ग्रहण करें। 
ये शब्द आपको हर्ट कर सकते हैं। अगर कोई बहुत सक्सेज है अपनी लाइफ में तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप फेलियर हो। आप फिर से कहीं से भी एक नई शुरुआत कर सकते हैं। 

Share this article
click me!