किसी से रिलेशनशिप बनाना तो आसान है, पर वह उसे लंबे समय तक बरकरार रखना आज के समय में कठिन है। ऐसी कई बातें होती हैं, जिनके चलते रिश्ता बहुत जल्दी टूट जाता है।
रिलेशनशिप डेस्क। किसी से रिलेशनशिप बनाना तो आसान है, पर वह उसे लंबे समय तक बरकरार रखना आज के समय में कठिन है। ऐसी कई बातें होती हैं, जिनके चलते रिश्ता बहुत जल्दी टूट जाता है। सबसे बड़ी बात होती है भरोसे की। कई बार पार्टनर एक-दूसरे पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाते हैं। कई बार कुछ बातों को लेकर उनके बीच लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं। कुछ पार्टनर्स के पुराने प्रेम प्रसंग रिलेशनशिप में बाधक बनने लगते हैं तो कई बार दोनों तरफ से प्यार उतना गहरा नहीं होता। कुछ ऐसे संकेत हैं जिनसे पता चल जाता है कि कोई रिश्ता किस हद तक मजबूत और गहरा है। यह टिकाऊ होगा या नहीं, इसका पता भी इन संकेतों से चलता है। जानते हैं इनके बारे में।
1. एक-दूसरे पर भरोसा
भरोसे का होना ही किसी भी संबंध की बुनियाद होती है। अगर पार्टनर्स का एक-दूसरे पर भरोसा नहीं है, वे एक-दूसरे को शक के नजरिए से देखते हैं तो रिलेशनशिप कभी मजबूत नहीं हो सकता। अगर भरोसा हो तो किसी भी काम को मिल कर किया जा सकता है। लेकिन जब पार्टनर को लेकर ढुलमुल नजरिया हो तो रिलेशनशिप में मजबूती नहीं आ सकती।
2. एक-दूसरे को अपनी बातें बताना
अगर पार्टनर अपनी बातें एक-दूसरे से शेयर करते हैं तो इससे रिश्ता मजबूत होता है। पार्टनर जब आपस में बातें करते हैं तो अपनी समस्याएं एक-दूसरे को बताते हैं। फिर वे उनके समाधान को लेकर आपस में चर्चा करते हैं। इससे उनमें नजदीकी बढ़ती है। इसलिए यह पार्टनर्स के बीच संवाद का होना बहुत जरूरी है। अगर यह कम होता है या इसमें नेगेटिविटी ज्यादा होती है तो इससे रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिक्कत होती है।
3. समझौता करने पर यकीन
रिश्ता बेहतर चलता रहे, इसलिए पार्टनर्स के लिए समझौतावादी रुख रखना जरूरी होता है। आज के समय में कई ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिन पर ध्यान दिया जाए तो हमेशा लड़ाई ही होती रहेगी। अगर कोई तकरार की बात आती है तो उसे मिल कर सुलझा लेना चाहिए। अपनी बात पर अड़े रहने से रिश्ते में प्रॉब्लम्स आने लगती हैं।
4. अपनी पसंद को पार्टनर पर ना थोपें
हर इंसान की अपनी पसंद होती है, वैसे कई बार पसंद मेल भी खाती है। कई बातें ऐसी होती हैं जो दोनों पार्टनर को पसंद आती हैं, लेकिन सारी बातें पसंद ही आएं, ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए पार्टनर पर कभी भी अपनी पसंद को थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इससे बदमजगी बढ़ती है और आखिरकार रिश्ता खराब होता है।
5. एक-दूसरे के साथ वक्त दें
रिलेशनशिप में पार्टनर्स के लिए जरूरी है कि वे एक-दूसरे को वक्त दें। साथ-साथ समय बिताएं। आजकल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसमें पार्टनर्स फोन, सोशल मीडिया और वॉट्सऐप आदि के जरिए ही ज्यादा कॉन्टैक्ट में रहते हैं। लेकिन अगर वे फिजिकल टच में नहीं आते तो रिश्ता आभासी हो कर रह जाएगा।