घूंघट में पत्नी को बुलेट पर बैठाया और करने लगा खतरनाक स्टंट, Video देख लोगों के उड़ गए होश

पागलपन की वैसे तो कोई सीमा नहीं होती है। लेकिन ये जानलेवा भी हो जाता है कभी-कभी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शख्स अपनी पत्नी को बुलेट पर बैठाकर स्टंट करने लगता है। जो भी ये वीडियो देख रहा है वो हैरान रह जा रहा है।
 

रिलेशनशिप डेस्क. हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे...सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर तो यहीं लोग बोल रहे हैं। रील्स बनाने के चक्कर में लोग ना सिर्फ खुद खतरा मोल ले रहे हैं, बल्कि दूसरे की जिंदगी भी संकट में डाल दे रहे हैं। लाइक्स और व्यूज के चक्कर में एक शख्स ने ऐसा वीडियो बनाया जो अंदर से हिला देने वाला है। अपनी पत्नी को बुलेट पर बैठाकर शख्स स्टंट करने लगा। जो काफी डरानेवाला है।

बुलेट पर दिखाया स्टंट, पत्नी हुई शॉक्ड

Latest Videos

ghantaa इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में देख सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड बाइक (बुलेट) पर एक कपल ट्रेवल कर रहा होता है। लाल साड़ी में महिला पीछे बैठी है उसने सिर पर आंचल ले रखा है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हैं। वहीं, पति जो ब्लू जींस और ब्लैक शर्ट में हैं वो बुलेट चला रहा होता है। बंदा पहले चलती बाइक की गद्दी पर उकड़ू बैठता है और धीरे-धीरे हैंडल को छोड़ते हुए सीट पर एकदम से खड़ा हो जाता है। इस दौरान महिला पीछे की सीट पर अपने पल्लू को संभाले हुए पत्थर बनकर बैठी रहती है। वो जरा सा भी हिल डुल नहीं रही होती है। अगर वो जरा सी भी हिलती बैलेंस बिगड़ता और दोनों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती।

ऐसे ही लोग एक्सीडेंट कर हॉस्पिटल पहुंचते हैं
इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो को देखकर लोग अंदर से हिल गए। वो तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'गिरेगा तो कपल अलग और गोल अलग हो जाएगा। ' एक यूजर ने लिखा,'जो कर रहा है वो गलत हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि उसकी बंदी को उसपर पूरा भरोसा है।'वहीं एक अन्य ने लिखा,'एक्सीडेंट करके ऐसे ही लोग हॉस्पिटल में आते हैं। दिमाग की कमी होती है ऐसे लोगों में।' वहीं एक ने लिखा,'इस वीडियो में लड़के से ज्यादा लड़की को लोग देख रहे होंगे।' वहीं, कुछ लोग शख्स को गिरफ्तार करने के लिए भी बोल रहे हैं।

जानलेवा है स्टंट

वाकई लाइक्स और व्यूज के चक्कर में ना जाने लोग क्या-क्या कर रहे हैं। चीजों को मनोरंजक बनाइए, ना कि खतरा मोल लीजिए। डांस, मस्ती यहां तक तो चीजें अच्छी होती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट किसी भी मायने में सही नहीं है। ये जानलेवा साबित हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina