ब्लैक डायरी: 45 साल के बॉस के साथ गलती से बन गया संबंध, अब वो मेरा करना चाहता है ऐसे इस्तेमाल

28 साल की हूं और अपनी बेवकूफी की वजह से बॉस के साथ यौन संबंध बनाने के लिए सहमत हो गई। अब वो मुझे अपनी उस इच्छा को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना चाहता है जो उसके अंदर सालों से दबी हुई है।

ब्लैक डायरी:28 साल की नोरा (बदला हुआ नाम) मार्केटिंग कंपनी में काम करती हैं। वो बताती हैं कि वो अपने जॉब को लेकर काफी उत्साहित थी। लेकिन अपनी बेवकूफी की वजह से 45 साल के शादीशुदा बॉस के साथ संबंध बना लिया। लेकिन अब वो अपने फैंटसी को पूरा करने के लिए कह रहा है जो कि काफी घिनौना है। आइए नोरा की जुबानी उसकी कहानी जानते हैं और एक्सपर्ट इससे निकलने के लिए क्या सलाह देते हैं।

नोरा बताती हैं कि नई नौकरी लगने के बाद वो काफी उत्साहित थी। वो अपने काम को लेकर काफी कुशल थी जिसकी वजह से बॉस हमेशा तारीफ करते थे। मुझे नहीं पता था कि उनके मन में कुछ और चल रहा है। उन्होंने मेरे काम को देखते हुए कहा कि मैं बहुत दूर जा सकती हूं। मुझे लगा कि वो मेरे करियर को लेकर ये बातें कर रहा है। वो मेरे साथ कभी-कभी फ्लर्ट भी करते थे। लेकिन मैं इग्नोर करती थी। 

Latest Videos

कभी-कभी ऑफिस में देर तक रूकती थी तो वो काम के बहाने मुझे केबिन में बुलाते थे और पर्सनल बातें भी करने लगे थे। उन्होंने बताया कि वो कैसे पत्नी पीड़ित है। इसे लेकर मेरे मन में उनके लिए सहानुभूति भी थी। देखने में वो हैंडसम थे। एक शाम प्रोजेक्ट पर काम करने के बहाने ऑफिस में रोक लिया। ऑफिस के सारे स्टाफ चले गए थे। मैं उनके केबिन में बात कर रही थी तभी उन्होंने मेरे पैर पर अपना हाथ रख दिया। लेकिन पता नहीं क्यों मैंने उसे हटाया नहीं।इसके बाद उसने मुझे किस किया और फिर यौन संबंध बनाए। 

इसके बाद वो मुझे मैसेज करने लगा और हम रोमांटिक होते गए। कुछ हफ्तों तक हम शारीरिक संबंध बनाते रहें। लेकिन इसके बाद उसका इंटरेस्ट किसी और चीज में था। वो मेरे साथ अपनी फैंटसी को पूरा करना चाहता था। वो  threesomes करना चाहता था। वो बताया कि मेरा एक दोस्त है जो इससे जुड़ सकता है। लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैंने अभी तक हां नहीं कहा है और डर है कि ना कहने पर वो मेरी नौकरी ले लेगा। मैं अपनी नौकरी से घर की आर्थिक स्थिति में मदद करती हूं, समझ नहीं आ रहा है क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय-आपका बॉस सही इंसान नही हैं। वो यौन शिकारी है। उसने अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया है। आपको अपने बॉस का सामना करना चाहिए। उसे बताए कि आप अब और उसे अपना फायदा नहीं उठाने देंगी। आपने गलती की है, लेकिन रिश्ता प्रोफेशनल रहे तो बेहतर है। अगर फिर भी वो नहीं मानता है और नौकरी लेने की कोशिश करता है तो आप सेक्सुअल सेक्सुअल हरासमेंट का केस दर्ज करा सकती हैं। अगर आप कहेंगी कि वो ज्यादा आपको तंग करेंगे तो थाने में जाकर शिकायत कर सकती हैं। वो खुद ही डर जाएगा और आपसे दूर हो जाएगा। इतना ही नहीं आपको एचआर को भी इस बाबत जाकर रिपोर्ट करनी चाहिए। हो सकता है आप अकेली महिला कर्मचारी नहीं जिसके साथ उसने ऐसी कोशिश की होगी, अगर आप चुप रह जाती हैं तो वो भविष्य में दूसरी लड़कियों को अपना शिकार बनाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

पति हमेशा करता था अननैचुरल सेक्स, दोस्त के साथ सोने को बनाता था दबाव, बचकर आई महिला ने बताई खौफनाक कहानी

ब्लैक डायरी: शादी के 3 साल बाद जीजा का दिल साली के लिए मचला, बोला-करीब आओ नहीं तो...

Share this article
click me!

Latest Videos

सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ