अगर कर रहे हैं इंटरनेट पर डेटिंग तो आपस में मिलने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

इंटरनेट के तेजी से बढ़ते प्रसार, सोशल साइट्स और डेटिंग साइट्स के आ जाने से रिलेशनशिप बनाने के लिए अब युवाओं का रुझान इस तरफ बढ़ रहा है।  

रिलेशनशिप डेस्क। इंटरनेट के तेजी से बढ़ते प्रसार, सोशल साइट्स और डेटिंग साइट्स के आ जाने से रिलेशनशिप बनाने के लिए अब युवाओं का रुझान इस तरफ बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा इंटरनेट के जरिए ऐसे लोगों के संपर्क में आते हैं, जिनसे उनके रोमांटिक रिलेशनशिप बनने की संभावना रहती है। वहीं, कई युवा जीवनसाथी की तलाश के लिए डेटिंग साइट्स का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। पहले डेटिंग साइट्स का प्रचलन महानगरों में ही ज्यादा था, पर इंटरनेट तक आसानी से पहुंच के चलते छोटे शहरों व कस्बों के युवक-युवतियों का रुझान भी डेटिंग साइट्स की तरफ बढ़ा है। इसके साथ ही, सोशल साइट्स के जरिए भी उनमें आपस में संपर्क होता है, जो कई बार रोमांटिक रिलेशनशिप में बदल जाता है। इंटरनेट पर संपर्क होने क बाद जब जान-पहचान बढ़ती है और बातों का सिलसिला शुरू होता है तो फोन नंबरों का आदान-प्रदान होता है और वॉट्सऐप के जरिए भी संवाद होने लगता है। इसके बाद मिलने की बारी आती है। अगर आप इंटरनेट पर संपर्क होने के बाद किसी युवक से मिलने का इरादा रखती हैं तो कुछ सावधानी बरतना जरूरी होगा, नहीं तो धोखा होने की संभावना भी रहती है। जानें इनके बारे में।

1. अकेले मिलने नहीं जाएं
कभी भी किसी से पहली बार मिलने का निर्णय करें तो अकेले मिलने नहीं जाएं। आप अपने किसी भरोसेमंद दोस्त को जरूर साथ लेकर जाएं। कई बार इंटरनेट पर लोग अपनी पहचान छुपा लेते हैं। ऐसे में, आपको किसी मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए किसी न किसी का साथ होना जरूरी है। 

Latest Videos

2. फोन अपने साथ रखें
किसी से मिलने जाने के समय अपना फोन हमेशा साथ रखें। कई बार लड़कियां गोपनीयता बरतने के लिहाज से फोन छोड़ देती हैं या उस स्विचऑफ कर लेती हैं। ऐसा नहीं करें। फोन रहने पर अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो तुरंत पेरेंट्स या जान-पहचान के किसी आदमी से संपर्क कर सकती हैं।

3. पब्लिक प्लेस पर मिलें
डेट पर पहली बार किसी से भी पब्लिक प्लेस पर ही मिलें। किसी के घर में या होटल के कमरे में कभी मिलने नहीं जाएं। पब्लिक प्लेस पर भी आपको बातें करने में कोई असुविधा नहीं होगी। ऐसी जगह पर मिलने की व्यवस्था करें जहां काफी लोग आसपास हों।

4.  किसी को फोन करने को कहें
मिलने जाने के पहले ऐसी व्यवस्था कर लें कि उस दौरान आपका कोई साथी या फैमिली मेंबर आपको फोन करे। इससे अगर आप असहज महसूस करेंगी तो कह सकती हैं किसी जरूरी काम से आपको बुलाया गया है और आप वहां से निकल ले सकती हैं।

5. इंटिमेट नहीं हों
मिलने के दौरान कोई लाख कोशिश करे, उससे इंटिमेट होने से बचें। जब तक रिश्ता एक अंजाम तक नहीं पहुंच जाता, कुछ भी ऐसा नहीं करें कि कोई आप पर उंगली उठा सके।  संयमित व्यवहार करें और सामान्य बातों तक खुद को सीमित रखें।     

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'