ऑनलाइन डेटिंग में बेटी के साथ ना हो जाए कोई धोखा, दूल्हा चुनने से पहले अपनी लाडली को समझाएं ये बातें

रिलेशनशिप डेस्क। नए जमाने में सब कुछ एडवांस हो गया है। बदलते दौर में नए नए तरीक ईजाद हो रहे हैं। फिर चाहे वो पढ़ने का तरीका हो, घूमने का हो, किसी से बात करने का हो या फिर पहली मुलाकात का हो। पहले ना फोन थे ना जीमेल की सुविधा लेकिन अब हाइटेक जमाने में ऑनलाइन का क्रेज बढ़ गया है। और लॉकडाउन में ऑनलाइन का चलन खूब आगे आया है। जैसे जैसे वक्त बदला वैसे डेटिंग का चलन भी खूब बढ़। लेकिन अगर आप कोई रिश्ता ऑनलाइन देख रहे हैं तो  कई बातें याद रखनीं चाहिए। 

रिलेशनशिप डेस्क। नए जमाने में सब कुछ एडवांस हो गया है। बदलते दौर में नए नए तरीक ईजाद हो रहे हैं। फिर चाहे वो पढ़ने का तरीका हो, घूमने का हो, किसी से बात करने का हो या फिर पहली मुलाकात का हो। पहले ना फोन थे ना जीमेल की सुविधा लेकिन अब हाइटेक जमाने में ऑनलाइन का क्रेज बढ़ गया है। और लॉकडाउन में ऑनलाइन का चलन खूब आगे आया है। जैसे जैसे वक्त बदला वैसे डेटिंग का चलन भी खूब बढ़। लेकिन अगर आप कोई रिश्ता ऑनलाइन देख रहे हैं तो  कई बातें याद रखनीं चाहिए। 

ऑनलाइन डेटिंग के समय कर देते हैं कई गलतियां

Latest Videos

हम कई बार सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों से मिलते हैं। उनसे बातें करते हैं और भावनाओं में बहकर अपनी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कर देते हैं। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम जिससे बात कर रहे हैं वो अनजान है साथ ही कई बार लोग फेक आईडी बनाकर लोगों को ऑनलाइन डेट करते हैं। हमें अपनी समझ से ये समझना चाहिए कि किसी को अपनी पर्सनल बातें ना बताएं। 
फोन नंबर देने से पहले जान लें ये बातें 
जब भी आप किसी को ऑनलाइन डेट करने की सोच रहे हैं तो पहले ये पता कर लें जिससे आप बात कर रहे हैं वो फ्रोड तो नहीं है। घर परिवार के बारे में बेसिक बातें जान लें। नौकरी, बिजनिस के बारें में सही से पता करें। कई बार लोग झूठ बोलकर भी झांसे में फंसातें है। सारी जानकारी पता करने के बाद ही नंबर शेयर करें। 
परिवार से मिलवाने से पहले सोचें
ऑनलाइन डेट के चक्कर में अपने घर परिवार को ना भूलें। सही और गलत की जांच परख कर लें। अगर आपको सारी चीजें सही लग रहीं है और आप अपने रिश्ते को आगे ले जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि जो आप सोच रहे हैं वो शख्स भी आपके बारे में क्या राय रखता है। रिश्ते को लेकर सीरियस है या नहीं। परिवार से मिलाने से पहले हर शख्स के बारे में सारी चीजें सही से जाने लें। जैसे उसका लाफइस्टाइल कैसा है, क्या काम करता है, परिवार कैसा है। 

पहली मुलाकात से पहले जरूरी हैं ये बातें 
जब भी मिलने का प्लान बनाएं सतर्कता से बनाएं। जगह आप खुद चुनें। ध्यान रहे है कि किसी पब्लिक प्लेस में ही मुलाकात करें। किसी सुनसान या खाली जगह पर ना शख्स के साथ ना जाएं। 

शेयर नहीं करें अपने फोटो और वीडियो
भरोसा एक बहुत बड़ी चीज होती है। जब टूटता है तो व्यक्ति बिखर जाता है। इसलिए किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा ना करें। अगर आप अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं तो सतर्क रहें। पहले व्यक्ति को अच्छे से जानें समझें तभी अपने फोटो शेयर करें। कई बार ये छोटी छोटी बातें बड़ा रूप ले लेती हैं और आपकी लाइफ पर बुरा असर करती हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna