ब्लैक डायरी:सहेली ने जबरदस्ती किया Kiss, फिर मैं भी शारीरिक सुख में हो गई शामिल, अब जो हो रहा है वो...

अपनी सहेली को बहन बनाकर घर में रहने की जगह दी। उसके साथ सुख-दुख बांटा और जिंदगी के रंगीन सपने देखे। लेकिन एक रात सहेली के बहकावे में आकर ऐसा कदम उठा लिया कि उम्र भर का दाग लग गया। यह कहानी है 23 साल की एक कॉलेज गर्ल की जिसने सहेली को अपनी गर्लफ्रेंड बना ली। अब वो पीछा छोड़ने को तैयार नहीं और जिंदगी शर्मिंदगी में डूबती जा रही है।

ब्लैक डायरी: सपना (बदला हुआ नाम) अपनी जिंदगी हमेशा पूरी जिंदादिली के साथ जीती आई है। बड़ी से बड़ी मुसीबतों से भी उसने कभी हार नहीं मानी। दोस्तों के लिए कभी भी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती थी। लेकिन जिंदगी ने उसके साथ ऐसा खेल खेला कि वह अपने रास्ते से भटक गई और अब सही मंजिल की तलाश में बेचैन है। सपना ने अपनी सबसे अच्छी सहेली के साथ हमदर्दी जताते हुए कुछ ऐसा कर डाला कि अब खुद पर शर्मिंदा है। उसे समझ में नहीं आ रहा कि जिस सहेली को सबसे ज्यादा प्यार किया, अब उससे पीछा कैसे छुड़ाए।

दरअसल सपना घर से पढ़ाई के लिए शहर में आई थी। कॉलेज में उसके कई दोस्त बने लेकिन एक लड़की से उसका रिश्ता काफी गहरा हो गया। सपना की सहेली रेखा (बदला हुआ नाम) काफी हंसमुख और खुले स्वभाव की लड़की है। रेखा का एक ब्वॉयफ्रेंड था लेकिन उसने धोखा दे दिया। इससे रेखा बुरी तरह टूट गई और कॉलेज आना-जाना भी बंद कर दिया। सपना ने रेखा को कंपनी देने के लिए उसे कुछ दिन अपने साथ रहने का ऑफर दिया। दोनों साथ रहने लगी और घंटों एक दूसरे से बातें करती रहतीं। सपना यह सोच रही थी कि ऐसा करके वह रेखा का दिल बहला रही है लेकिन एक तूफानी रात ने सबकुछ बदलकर रख दिया।

Latest Videos

सपना के मुताबिक, “एक दिन रेखा की तबीयत खराब हुई तो मैं उसके साथ एक ही बिस्तर पर सो गई। रात में रेखा ने सिरदर्द की शिकायत की तो मैं उसका सिर सहलाने लगी। फिर रेखा अपने ब्वॉयफ्रेंड को याद कर रोने लगी तो मैंने उसे प्यार से हग किया। उसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगी। रेखा मुझसे जोर से लिपट गई, फिर उसने मुझे पहले गर्दन पर और माथे पर किस किया। उसके बाद जब तक मैं कुछ समझ पाती उसने अपने होंठ मेरे होंठों पर रख दिए।“ सपना उसकी हरकत से काफी हैरान हुई। उसने अपनी सहेली को खुद से दूर हटाया लेकिन यह सोचकर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया कि कहीं उसे बुरा न लग जाए। लेकिन यह सोचना सपना की भूल थी, क्योंकि उसके बाद बात और बिगड़ती चली गई।

अगले दिन सुबह दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। रेखा बिना नाश्ता किए ही कॉलेज चली गई। सपना को कुछ जरूरी काम था इसलिए वह कॉलेज नहीं गई। शाम तक जब रेखा नहीं लौटी तो सपना ने उसे फोन किया। बकौल सपना – “कई बार कॉल करने पर रेखा ने फोन उठाया और बात करते-करते रोने लगी। मैंने उसे किसी तरह शांत कराया और जिद करके घर वापस बुलाया। रात में खाना खाते वक्त रेखा ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी और फिर हमारे बीच सब कुछ ठीक हो गया। लेकिन कुछ दिन बाद वह हुआ जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकती थी।“

उस दिन रेखा का बर्थडे था। रेखा ने कहा कि दोनों साथ मिलकर एन्ज्वॉय करेंगे। सपना ने हां कर दी। शाम के वक्त रेखा ड्रिंक्स और स्नैक्स लेकर आई। सपना के मना करने पर भी रेखा ने पीने की जिद की। सपना के मुताबिक – “मैंने एक-दो बार ब्रीजर लिया था लेकिन उस दिन रेखा ने स्कॉच पिला दी। कुछ देर के बाद मुझे चक्कर आने लगा तो मैं अपने बिस्तर पर जाकर लेट गई। थोड़ी देर बाद रेखा भी मेरे बिस्तर पर आ गई। मैं नशे में सिर्फ इतना समझ पाई कि वह मुझसे लिपटी हुई थी। उसके बाद रेखा ने वही हरकतें शुरू कर दी जो पहली रात की थी। मैं विरोध करती रही पर मुझमें इतनी ताकत नहीं थी कि मैं उसे खुद से दूर कर पाती। रेखा ने मुझे किस करना शुरू किया और धीरे-धीरे मेरा गाउन उतार दिया।  नशे में मैं भी अपना सुध-बुध खोकर उसका साथ देने लगी। वह मेरा पहला अनुभव था और बहुत अच्छा लगा।“

अगले दिन सुबह होश में आने के बाद सपना को बहुत बुरा लगा। उसने रेखा से रात में बारे में पूछा तो उसने सब सच-सच बता दिया। फिर रेखा उसका हाथ पकड़कर रोने लगी और बोली कि वह उसे बहुत प्यार करती है और उसके बिना नहीं जी सकती। अब सपना एक अजीब सी उधेड़बुन में फंस चुकी थी। बकौल सपना – “उसके बाद न चाहते हुए भी कई बार रेखा के साथ मेरे संबंध बने। मैं जब भी मना करती वह रोने लगती और मैं टूट जाती थी। कई महीनों तक यही सिलसिला चलता रहा। फिर मैंने भी विरोध करना छोड़ दिया और उसका साथ देने लगी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए रेखा का प्यार दीवानगी की हद पार कर चुका था। कुछ समय पहले मेरी जिंदगी में एक लड़का आया जो मुझे काफी पसंद करता है। मुझे भी वह काफी अच्छा लगता है। पर मैं जब भी रेखा से इस बारे में बात करती हूं वो बुरी तरह भड़क जाती है। वह धमकी देती है कि अगर मैंने उस लड़के को नहीं छोड़ा तो वह उसे हमारे रिश्ते के बारे में सब कुछ बता देगी। रेखा सुसाइड करने की भी धमकी देती है। अब मैं बुरी तरह डर गई हूं। मैं रेखा के साथ भी कुछ बुरा नहीं चाहती और उस लड़के को भी खोना नहीं चाहती। क्या करूं कुछ समझ में आ रहा।“

एक्सपर्ट की राय-सबसे पहले तो आपको यह स्वीकर करना होगा कि आपकी सहेली के साथ समलैंगिक रिश्ता है। यह रिश्ता बिना किसी दबाव और जबर्दस्ती का है। आपने चाहे जिस भी कमजोर लम्हें में सहेली के साथ रिश्ता बनाया हो पर अब यह आपकी जिंदगी का सच बन चुका है। अब सवाल है कि आप इस समलैंगिक रिश्ते में खुश हैं या नहीं। आपकी उम्र काफी कम है और आपकी सहेली की उम्र भी ज्यादा नहीं होगी। इसलिए पहले तो यह तय करना होगा कि यह रिश्ता सिर्फ भावनात्मक है या इसमें भविष्य की कोई गुंजाइश है। क्योंकि समलैंगिक रिश्ता अब कोई अपराध नहीं रहा। एक ही जेंडर के दो लोग अपनी मर्जी से चाहें तो पूरा जीवन साथ बिता सकते हैं। पर आपका रुख इस बारे में पूरी तरह साफ नहीं। आपको अपना ब्वॉयफ्रेंड पसंद है और आपकी सहेली का भी ब्वॉयफ्रेंड रह चुका है। मतलब साफ है कि आप दोनों बायोलॉजिकल रूप से तो समलैंगिक नहीं हैं। अगर ऐसा होता तो आप दोनों की जिंदगी में ब्वॉयफ्रेंड नहीं होते। आपकी पूरी कहानी से यह लगता है कि आपकी सहेली इमोशनल ब्रेकडाउन की वजह से आपके करीब आ गई और आपने भी इमोशनल होकर ही उससे रिश्ता बना लिया। ऐसे रिश्तों के कामयबा होने की संभावना काफी कम होती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी सहेली से इस रिश्ते के भविष्य के बारे में खुलकर बात करें। उसे भी दूसरे लड़कों से मिलने-जुलने के लिए प्रेरित करें। हो सकता है कि उसकी जिंदगी में फिर कोई नया साथी आ जाए। अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं तो सबसे पहले उसे पूरा सच बता दें। हो सकता है कि उसे बुरा लगे और यह रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाए। पर झूठ की बुनियाद पर कोई भी रिश्ता नहीं टिकता। ऐसा करके आप अपनी सहेली से ब्लैकमेल होने से भी बच जाएंगी। अगर आपके समझाने पर भी सहेली नहीं माने तो दिल कड़ा करके उससे अलग हो जाएं और मिलना-जुलना भी बंद कर दें। रिश्ते में दूरी होगी तो तनाव भी कम होगा और धीरे-धीरे यह भावनात्मक लगाव कम हो जाएगा।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

क्या पीरियड शुरू होने के बाद लड़कियों की हाइट नहीं बढ़ती, जानें क्या कहता है रिसर्च

बुढ़ापे तक सेक्स लाइफ रहेगी मजेदार, रोजाना डाइट में ले इस फल का जूस, स्टडी में किया गया दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts