इन 5 तरीकों से आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी पार्टनर से रह सकते हैं इमोशनली क्लोज

आज के समय में बहुत से लोग नौकरी या दूसरी वजहों से अपने पार्टनर से दूर रहते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप को बनाए रखने में कई तरह की समस्याएं आती हैं। यह सच है कि रिलेशनशिप के लिए नजदीकी और साथ रहना बहुत जरूरी होता है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2019 9:48 AM IST / Updated: Oct 20 2019, 03:23 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क। आज के समय में बहुत से लोग नौकरी या दूसरी वजहों से अपने पार्टनर से दूर रहते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप को बनाए रखने में कई तरह की समस्याएं आती हैं। यह सच है कि रिलेशनशिप के लिए नजदीकी और साथ रहना बहुत जरूरी होता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह हो नहीं पाता। इससे कई बार रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। फिर भी कई ऐसे तरीके हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने पार्टनर से इमोशली क्लोज रह सकते हैं। किसी भी रिलेशनशिप का आधार आपकी भावनाएं ही होती हैं। इसलिए भावनात्मक स्तर पर नजदीकी बनी रहने से रिलेशनशिप ठीक रहता है। जानते हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कैसे पार्टनर्स के संपर्क में बने रहना चाहिए।

1. इंटरनेट और सोशल मीडिया का यूज करें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर्स के लिए संपर्क में बने रहने का सबसे बढ़िया जरिया इंटरनेट और सोशल मीडिया है। कई बार आप फोन से संपर्क में रहते हैं, पर अब स्काइप, वॉट्सऐप, जीटॉक और दूसरे कई ऐसे ऐप आ गए हैं, जिनके जरिए आप बातचीत करने पर ज्यादा नजदीकी महसूस करेंगे। जाहिर है, इससे आपको वैसी फीलिंग तो नहीं हो सकती, जब आप साथ-साथ हों, फिर भी यह फोन कॉल्स से बेहतर विकल्प है और खर्चीला भी नहीं है।

2. अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालें
किसी भी काम को करने में आप समय देते हैं। समय को अनमोल कहा गया है। आप साथ हों या नहीं हों, रिलेशनशिप के लिए आपको समय निकालना चाहिए। भले ही आप पढ़ाई या नौकरी करने के लिए एक-दूसरे से दूर रह रहे हों, आपको अपने पार्टनर से मिलने के लिए समय निकालना ही होगा। 

3. बेवजह शक नहीं करें
जो पार्टनर्स एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं, उनमें हमेशा कम्युनिकेशन नहीं हो पाने के कारण रिलेशनशिप को लेकर इनसिक्युरिटी की फीलिंग पैदा हो जाती है, जो आगे चल कर एक बड़ी समस्या बन जाती है। लगातार टोकाटाकी और पूछताछ से कोई भी पार्टनर इरिटेट हो सकता है। इसलिए इससे बचें, खास कर तब जब इसकी कोई ठोस वजह नहीं दिखती हो। कई लोग पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं और किसी समय संपर्क नहीं होने पर घबरा जाते हैं। इससे समस्या बढ़ जाती है। पार्टनर्स के बीच परस्पर भरोसा होना बहुत जरूरी है। इसलिए रिलेशनशिप को लेकर रिलैक्स रहें। 

4. बदवाल के लिए तैयार रहें
एक साथ रहने के बाद अचानक दूर जाने पर कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं। इसका किसी भी व्यक्ति पर अलग-अलग असर होता है। ज्यादा संवेदनशील लोग ऐसी स्थिति में परेशानी महसूस करने लगते हैं। लेकिन नए वातावरण से तालमेल बना कर ही आप खुद को ठीक रख सकते हैं। शुरुआत में आपको दिक्कत हो सकती है और आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, पर धीरे-धीरे नए माहौल में आप एडजस्ट कर जाएंगे। 

5. प्यार को तरोताजा बनाए रखें
आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए भी अपने पार्टनर के प्रति प्यार की फीलिंग को एक्सप्रेस कर उसे तरोताजा बनाए रख सकते हैं। इसके लिए आप एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं, रेग्युलर कॉल कर सकते हैं, खास मौकों पर गिफ्ट भेज कर पार्टनर को खुश कर सकते हैं। यही नहीं, आप कभी सरप्राइज विजिट की योजना बना कर पार्टनर के पास जा सकते हैं। इससे आपको और आपके पार्टनर को बहुत ही बढ़िया फील होगा और आपके रिश्ते में ताजगी आ जाएगी।    

Share this article
click me!