International Men's Day: पापा हो भाई हो या हो पति देव, इस मेन्स डे पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश

हर साल 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर पुरुष के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप उन्हें विश करके कर सकते हैं।
 

लाइफस्टाइल डेस्क : आज तक आपने मदर्स डे, वुमेन्स डे, चिल्ड्रंस डे ऐसे कई सारे डे सेलिब्रेट की होंगे। लेकिन बता दें कि आज यानी कि 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International men's day 2022) मनाया जा रहा है। इसे मनाने का मुख्य कारण पुरुषों का मानसिक स्वास्थ्य, पुरुषों के सकारात्मक गुणों की सराहना, समाज में मौजूद पुरुष रोल मॉडल्स को मुख्यधारा में लाना और लैंगिक समानता जैसी चीजें हैं। भारत में 2007 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया था और इस साल की थीम पुरुष और लड़कों की मदद करना रखी गई है। ऐसे में आप इसकी शुरुआत अपने घर में मौजूद पिता, भाई, बेटे, पति आदि को विश करके उन्हें मुबारकबाद (international men's day wishes in Hindi) देके कर सकते हैं...

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2022 विशेज
- भगवान ने पुरुषों को एक कारण से बनाया और हमें उनके अस्तित्व की सराहना करने की अनुमति दी। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2022 की शुभकामनाएं। 

Latest Videos

- मर्द हर दर्द सहकर भी अपना धैर्य खोता नही है,मुसीबत कितनी बड़ी हो पर वो बात-बात पर रोता नही है।
अंतराष्ट्रीय पुरूष दिवस 2022

- पुरुष होना भी कहां आसान है, जिंदगी इनकी भी एक कठिन इम्तिहान है, मुश्किलों में भी ये घर की मजबूत पहचान है, पुरुष भी हर घर की आन-बान-शान हैं।
हैप्पी मेन्स डे 

- आप हमारे जीवन की चट्टान हैं - सबसे अच्छा पति, पिता, भाई और बेटा जिसकी हम कामना कर सकते हैं। 
हैप्पी मेन्स डे।

- उन पुरुषों के लिए जो असुरक्षित होने से डरते नहीं हैं, जो पुरुष अपने जीवन में महिलाओं का समर्थन करते हैं, वे पुरुष जो भेदभाव से लड़ते हैं, जो पुरुष सहयोगी हैं, हम आपका सम्मान करते हैं और आपसे प्यार करते हैं। हैप्पी मेन्स डे।

- एक आदमी हमारे जीवन में जो गर्मजोशी और ताकत लाता है, आज उसका जश्न मनाने का दिन। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

- भार सहकर जो चुप रहे वो पुरुष है, कष्ट भी हंसकर सहे वो पुरुष है, हर व्यथा में सम रहे वो पुरुष है शौर्य धारा सा बहे वो पुरुष है।
हैप्पी मेन्स डे।

- प्यार भरी चंद बातें अपनों से कह नहीं पाता है वो, घर की जरूरतों को पूरा करने में रह जाता है वो, बच्चों के लिए गर्मी का धूप भी सह जाता है वो, जिंदगी के मुश्किलों से अकेले लड़ जाता है वो।
Happy Mens Day 2022

- मैं अपने जीवन में सभी पुरुषों के सुखी, अविश्वसनीय और पूर्ण जीवन की कामना करता हूं। आपको आज और हमेशा प्यार और सराहना मिलती है। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं।

- उन सभी पुरुषों को नमन जिन्होंने सभी बाधाओं के बावजूद इस अति-महत्वाकांक्षी दुनिया में अपने लिए मार्ग प्रशस्त किया। आपको और ताकत और प्यार मिले। 
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं।

और पढ़ें: प्यार की खातिर इस लड़की ने बदल लिया धर्म, निकाह छोड़ लिए सात फेरे

दुल्हन को पसंद नहीं आया 10 हजार का लहंगा, शहनाई बजने से पहले दूल्हे को दिया 440 वोल्ट का झटका

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun