रिलेशनशिप में इन 5 गलतियों से बचना है जरूरी, नहीं होगा ब्रेकअप

रिलेशनशिप में पार्टनर से जल्दी ही ब्रेकअप हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या है। इससे लोग भावनात्मक स्तर पर टूट जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 5:44 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। रिलेशनशिप में पार्टनर से जल्दी ही ब्रेकअप हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या है। इससे लोग भावनात्मक स्तर पर टूट जाते हैं। इसका असर उनके कामकाज पर भी पड़ता है। बहुत से लोग ज्यादा ही संवेदनशील होते हैं। ऐसे लोगों के मन पर रिश्ते के टूटने से बहुत नकारात्मक असर पड़ता है। वे डिप्रेशन जैसी समस्या से जूझने लगते हैं। एक बार डिप्रेशन से घिर जाने पर उससे निकल पाना आसान नहीं होता। दरअसल, कोई भी अपने पार्टनर को जानबूझ कर नाराज नहीं करना चाहता, लेकिन अनजाने में उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे ब्रेकअप की नौबत आ जाती है। रिलेशनशिप में कोई समस्या आने पर पार्टनर्स को गंभीरता से उस पर विचार करना चाहिए। गुस्से और हड़बड़ी में कोई निर्णय लेना सही नहीं रहता। जानें, ब्रेकअप से बचने के लिए किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

1. प्राइवेसी में दखल देने से बचें
आजकल हर कोई अपनी प्राइवेसी में दखलंदाजी पसंद नहीं करता। इसलिए पार्टनर की पर्सनल बातों के बारे में ज्यादा पूछताछ करने की कोशिश नहीं करें। ऐसा करने से कोई भी इरिटेट हो जाता है। अगर पार्टनर खुद अपने और अपनी फैमिली के बारे में कुछ बताता है, तो चुपचाप सुनें और जल्दी रिएक्ट नहीं करें। अगर आप किसी समस्या को बिना ठीक से जाने-समझे रिएक्ट करेंगे तो हो सकता है, पार्टनर को यह बुरा महसूस हो।

2. बार-बार मैसेज नहीं करें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पार्टनर को सुबह-शाम या कभी भी मैसेज करते रहते हैं। उन्हें लगता है कि इससे नजदीकी बढ़ेगी, लेकिन सबका नेचर एक जैसा नहीं होता। कुछ लोग ऐसे मैसेज की जल्दी रिप्लाई नहीं करते। कई बार वे काम में व्यस्त होने के कारण भी रिप्लाई नहीं दे पाते। जाहिर है, इससे मैसेज भेजने वाले को लगता है कि उसे इग्नोर किया जा रहा है और रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है।

3. गुस्से में बात नहीं करें
अगर आप किसी वजह से अपने पार्टनर से नाराज हों तो कोशिश करें कि उस दौरान बात नहीं करें। गुस्से में आप कोई ऐसी गलत बात बोल सकते हैं, जिससे पार्टनर के दिल पर चोट पहुंच सकती है और वह आपसे रिश्ता तोड़ सकता है। इसलिए कुछ समय के लिए किसी दूसरे काम में व्यस्त हो जाएं। जब मन शांत हो जाए तो बात कर सकते हैं।

4. खुद को ज्यादा अहमियत देना
अगर प्रेम संबंधों में कोई भी पार्टनर दूसरे से ज्यादा खुद को अहमियत देता है तो रिश्ते में खटास का आना स्वाभाविक है। प्रेम के संबंध में एक-दूसरे को बराबर महत्व देना होता है और ख्याल भी रखना पड़ता है। अगर किसी पार्टनर में इसकी कमी हो तो रिश्ता लंबा नहीं चल सकता।

5. समर्पण  की कमी
आजकल लोग रिश्ता तो बना लेते हैं, लेकिन उनमें समर्पण की कमी होती है। प्यार के संबंध में जब तक पूरी तरह समर्पण का भाव नहीं हो, रिश्ता देर-सबेर टूट जाता है। आज के समय में ज्यादातर लोग सुविधा के मुताबिक या किसी मतलब से रिलेशनशिप बनाते हैं। जब मतलब पूरा हो जाता है या रिश्ते में उन्हें किसी तरह की असुविधा होने लगती है, तो वे उसे तोड़ने में एक मिनट की भी देर नहीं करते। 

 
 

Share this article
click me!