मां बनने के लिए शादी नहीं जरूरी! जया बच्चन ने बताए मैरिज के लिए जरूरी शर्तें

शादी ताउम्र बनी रहे इसके लिए प्यार का होना जरूरी माना गया है। लेकिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ( Jaya Bachchab)ने कहा कि लॉन्ग टर्म मैरेज के लिए फिजिकल रिलेशनशिप होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही यह भी बताया कि शादी किससे करनी चाहिए।

रिलेशनशिप डेस्क. वक्त के साथ रिश्तों को लेकर सोच भी बदलने लगी है। जो लोग पुरानी परंपराओं का पालन करते आ रहे हैं उनके विचार भी अपने बच्चों के बदल गए। इसी में एक नाम जया बच्चन (Jaya Bachchan)का भी है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मैरेज लाइफ में कई तूफान झेलने के बाद आज उनका रिश्ता काफी मजबूत है। लेकिन सोच काफी बदली हुई। उन्होंने कहा कि अगर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ( Navya naveli Nanda) बिना शादी के भी मां बनती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वो उसका स्वागत करेंगी। 

पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ मैरेज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे। लेकिन अब की जनरेशन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी का रिश्ता 'लव, फ्रेश एयर और एडजेस्टमेंट'पर नहीं टिक सकता है। इसके लिए फिजिकल अट्रैक्शन का होना जरूरी है। 

Latest Videos

शादी के लिए फिजिकल अट्रैक्शन जरूरी

जया बच्चन ने कहा कि लोगों को मेरे ये कहने पर आपत्ति होगी। लेकिन रिलेशनशिप के लिए फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलीट बहुत जरूरी है। आज की जनरेशन अगर एक्सपेरिमेंट करती हैं तो क्यों नहीं , लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप के लिए जरूरी है।  अगर फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है तो रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलने वाला है।

रिश्ते टूटने को लेकर गिल्ट नहीं होना चाहिए

श्वेता बच्चन की मां आगे कहती हैं कि अगर न्यू जनरेशन किसी रिश्ते में जाते हैं और उनके बीच फिजिकल रिलेशनशिप होता है। अगर ये टूटा है तो फिर वो गिल्ट फिल करेंगे। जो कि बहुत गलत है। अगर रिश्ता नहीं चल पाया तो इसे लेकर नाइस होने की जरूरत है। आप इसके बारे में नाइस हो सकते हैं, बजाय खुद को या सामनेवाले को दोष देने के।

अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए

उन्होंने आज के युवाओं को एडवाइज देते हुए कहा कि मैं इसे बहुत क्लिनिकली देख रही हूं। हालांकि आज उस भावना की कमी हैं, रोमांस की। मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए। जिसके साथ आप डिसक्शन कर सकें। उससे बोल सकें कि शायद मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने नव्या से कहा कि अगर आप बिना शादी के भी मां बनती हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी।

और पढ़ें:

पंडितजी के सामने दुल्हन ने दूल्हे के साथ की ऐसी हरकत, फैमिली रह गई दंग, VIDEO देख बोले लोग-सुहागरात से पहले...

डॉक्टर पर भरोसा करके मॉडल ने की बड़ी गलती, स्टेज 4 कैंसर से रही जूझ, बोलीं- ये मौत की सजा जैसी है

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts