वेलेन्टाइन डे पर अलग-अलग रंग के गुलाब गिफ्ट करने का जानें क्या होता है मतलब

Published : Feb 04, 2020, 02:04 PM IST
वेलेन्टाइन डे पर अलग-अलग रंग के गुलाब गिफ्ट करने का जानें क्या होता है मतलब

सार

फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास ही होता है। यह प्रेम के त्योहार वेलेन्टाइन डे के लिए जाना जाता है। इस मौके पर गुलाब के फूल उपहार में देने की परंपरा है।

रिलेशनशिप डेस्क। फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए खास ही होता है। यह प्रेम के त्योहार वेलेन्टाइन डे के लिए जाना जाता है। प्रेमी जोड़े इसका इंतजार काफी पहले से करने लगते हैं। वैसे तो वेलेन्टाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत 7 दिन पहले से ही हो जाती है। वंसत के आगमन से माहौल रोमांटिक हो जाता है। इस मौके पर गुलाब के फूल उपहार में देने की परंपरा है। प्रेमी जोड़े अलग-अलग रंगों के गुलाब एक-दूसरे को गिफ्ट करते हैं। गुलाब के इन अलग रंगों का मतलब कुछ खास ही होता है। जानें इसके बारे में।

1. पीला गुलाब
पीला रंग ताजगी और उत्साह देने वाला माना जाता है। यह खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का भी प्रतीक है। दोस्तों को देने के लिए इस रंग के गुलाब को सबसे बेहतर मान गया है।

2. पिंक गुलाब
पिंक कलर के गुलाब के बारे में कहा जाता है कि यह उसे गिफ्ट करना चाहिए, जिसे आप चाहते तो हैं, लेकिन अभी प्रपोज नहीं किया है। रोज डे पर ऐसे लोगों को यही गुलाब अपने साथी को भेंट करना चाहिए। पिंक गुलाब देने का मतलब ही है कि आप प्रपोज कर रहे हैं।

3. सफेद गुलाब
सफेद रंग शांति का प्रतीक है। इसके साथ ही यह शाश्वत और शुद्ध प्रेम को दर्शाने वाला है। जो लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और उनसे कभी अलग नहीं होना चाहते, उन्हें सफेद गुलाब भेंट करना चाहिए।

4. लैवेंडर गुलाब
यह गुलाब उन लोगों को लिए ठीक माना गया है जिन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया हो। जिसे आप चाहते हैं, उसे लैवेंडर गुलाब भेंट करेंगे तो इसका यही मतलब निकाला जाएगा। लेकिन यह गुलाब कम ही मिल पाता है।

5. लाल गुलाब
वेलेन्टाइन डे पर लाल गुलाब सबसे ज्यादा गिफ्ट किया जाता है। यह गहरे प्यार को दर्शाने वाला रंग है। इसके साथ ही यह रोमांस, पैशन और इमोशन्स को दिखाता है। यह जिसे आप भेंट करते हैं, तो इसका मतलब है कि उससे स्थाई रिश्ता जोड़ना चाहते हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

6 साल के बेटे को ठंडे शावर की सजा, जानें कैसे मां बनी हत्यारन
प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...