जानें कब ब्रेकअप के सिवा कोई ऑप्शन नहीं रह जाता

रिलेशनशिप में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब आप लाख कोशिश कर के भी रिश्ते को बचा पाने में सफल नहीं हो सकते। कई लोग इस उम्मीद में कि शायद आने वाले समय में संबंध अच्छे हो जाएं, रिश्ते को ढोते रहते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 8:02 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। रिलेशनशिप में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब आप लाख कोशिश कर के भी रिश्ते को बचा पाने में सफल नहीं हो सकते। कई लोग इस उम्मीद में कि शायद आने वाले समय में संबंध अच्छे हो जाएं, रिश्ते को ढोते रहते हैं। हर कपल के लिए यह जानना जरूरी है कि वह कौन-सी स्थितियां होती हैं, जब रिलेशनशिप को बनाए रख पाना संभव नहीं हो पाता और ब्रेकअप ही आखिरी विकल्प बचता है। जानते हैं इसके बारे में।

1. मारपीट होना
पार्टनर्स के बीच किसी न किसी बात पर मामूली बहस और लड़ाई होना स्वाभाविक है, पर जब लड़ाई के दौरान मारपीट की नौबत आने लगे तो समझना चाहिए कि अब रिश्ते को लंबा नहीं खींचा जा सकता। शारीरिक हिंसा किसी भी पार्टनर की तरफ से की जाए, बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अक्सर लोग मानते हैं कि पुरुष स्त्रियों के साथ शारीरिक हिंसा पर उतारू हो जाते हैं, लेकिन यह पूरा सच नहीं है। ऐसी कई औरतें हैं जो अपने पुरुष साथियों के साथ मारपीट करती हैं। ऐसी नौबत आने पर अलग हो जाना ही सही रहेगा।

2. कम्युनिकेशन नहीं हो
रिलेशनशिप में कम्युनिकेशन का होना बहुत जरूरी है। कई बार एक छत के नीचे रहते हुए भी पार्टनर्स एक-दूसरे के लिए अजनबी की तरह हो जाते हैं। वे एक-दूसरे से बातचीत करने से बचना चाहते हैं। अगर एक पार्टनर ने बात करने की पहल की तो दूसरा चुप्पी साध लेता है। यह स्थिति इस बात का संकेत है कि रिलेशनशिप को आगे बनाए रख पाना अब संभव नहीं है। ऐसी हालत में ब्रेकअप ही एकमात्र उपाय बचता है।

3. बातें छुपाई जाने लगी हों
रिलेशनशिप में पार्टनर्स अपनी हर बात एक-दूसरे से शेयर करते हैं, चाहे वह बात अच्छी हो या बुरी। लेकिन अगर पार्टनर्स एक-दूसरे से अपनी बातें छुपाने लगे हों और पूछने पर भी बताने को राजी न हों तो समझना चाहिए कि रिश्ते में दूरी आ गई है। अगर पार्टनर्स आपस में सीक्रेसी बरतने लगे हों तो यह रिलेशनशिप चल नहीं सकता।

4. करने लगे हों नजरअंदाज
प्यार के रिश्ते में पार्टनर्स एक-दूसरे की बहुत ज्यादा परवाह करते हैं। बिना बताए वो एक-दूसरे के मन के भावों को समझ जाते हैं। उनकी तकलीफ को महसूस कर लेते हैं और एक-दूसरे का हर स्तर पर ख्याल रखते हैं। लेकिन जब पार्टनर एक-दूसरे को नजरअंदाज करने लगें और कोई समस्या होने पर उसकी जरा भी परवाह न करें तो इसका मतलब है कि यह रिश्ता महज ढोया जा रहा है।

5. शारीरिक संबंध बनाए हो गया हो काफी समय
प्यार के रिश्ते में शारीरिक संबंधों की सबसे अहम भूमिका होती है। अगर पार्टनर्स के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं तो सबसे पहले वे शारीरिक संबंध बनाना कम कर देते हैं। कई बार कुछ दूसरे कारणों से भी संभव है कि आपका पार्टनर शारीरिक संबंध बनाने में रुचि नहीं ले रहा हो, लेकिन लंबे समय तक ऐसा हो तो समझ लेना चाहिए कि रिलेशनशिप में ऐसी दूरी आ गई है कि अब ब्रेकअप के बिना कोई दूसरा विकल्प नहीं रहा।  

Share this article
click me!