दो बड़े बच्चों की मां ने किया था ऐसा काम, नाराज पति ने पत्नी का सिर काट पहुंचा थाने

पति-पत्नी की रिश्ता सात जन्मों का होता है। प्यार और भरोसे पर टिका यह रिश्ता आज के दौर में दम तोड़ रहा है। आए दिन हम इस रिश्ते की मौत की खबर सुनते हैं। हाल ही में ओडिशा में हुई घटना ने तो इस रिश्ते पर ही सवालिया निशान लगा दिया।
 

रिलेशनशिप डेस्क. शादी के वक्त सात वचन देते हुए एक दूसरे का हाथ थामने वाले बाद में ना तो इन वचनों को याद रखते हैं और ना ही शादी की मर्यादा का ख्याल। हाल ही में ओडिशा से इस रिश्ते से जुड़ी एक भयावह कहानी सामने आई है। जहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी का गला काट दिया। इतना ही नहीं वो कटे हुए सिर को लेकर 12 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा। पढ़कर अंदर से कांप गए ना। 

मामला ओडिशा के धेनकानल से जुड़ा है। यहां नाकाफोडी माझी अपनी पत्नी चंचला और दो बच्चों के साथ रहते थे। एक बेटे की शादी हो चुकी है। इससे समझ सकते हैं कि इस कपल की उम्र क्या होगी। जिस उम्र में नाकाफोडी और उसकी पत्नी चंचला के बीच रिश्ता और गहरा होना चाहिए था। उस उम्र में दोनों के बीच काफी दूरियां थीं। माझी को लगता था कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है। अवैध रिश्ते के शक में उन्होंने बेहद ही हैवानियत भरा काम किया।

Latest Videos

झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या की

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच इसे लेकर विवाद हुआ और माझी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। अगले दिन वो अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर पुलिस थाने जाने लगा। जो कि उसके घर से 12 किलोमीटर दूर थी। जब लोगों ने देखा तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस के सामने माझी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है जिससे महिला की हत्या की गई है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है। 

दम तोड़ता रिश्ता 

जिसके साथ सात जन्म का वादा करते हुए शादी की, उसकी  जिंदगी खत्म करने के दौरान हैवान पति ने एक बार भी नहीं सोचा। इस कहानी में कौन गलत है और कौन सही इसके बारे में बात नहीं करते हैं। लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते को शक कमजोर बना देता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कपल आपस में बैठकर बात करें और खत्म हो रहे भरोसे को फिर से कायम करें।

और पढ़ें:

41 की उम्र में पहली बार मां बनने जा रही है ये एक्ट्रेस, जानें ज्याद उम्र में प्रेग्नेंसी का कैसे रखें ध्यान

2 साल के बच्चे को मार मां ने छोड़ा डराने वाला लेटर, 'शैतान औरत' का फिर हुआ ये हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी