बेटी को दिया 3 तलाक तो सदमे में हो गई मां की मौत, एक बाइक के लिए 'कातिल' बना दामाद

बड़े अरमानों से उसने अपने बेटी की शादी कराई थी। लेकिन आर्थिक संकट की वजह से वो दामाद की एक डिमांड नहीं पूरी कर पाई। जिसकी वजह से बेटी तलाकशुदा बन गई। यह दर्द एक मां की जान ले ली।

Nitu Kumari | Published : Dec 28, 2022 4:32 AM IST / Updated: Dec 28 2022, 11:06 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. भले ही तीन तलाक (triple talaq) पर सरकार ने बैन लगा दी है। बावजूद इसके मुस्लिम कम्यूनिटी में यह प्रथा चल रही है। एक महिला इसी की शिकार हो गई। इतना ही नहीं बेटी को तलाक मिलने पर मां की सदमे से मौत हो गई। मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से जुड़ी है। जहां स्पोर्ट्स बाइक नहीं मिलने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

दहेज में मांगा बाइक के लिए दो लाख

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमीनाबाद चिकमंडी थाने क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी साल 2021 में लहरपुर सीतापुर के मोहम्मद यूनुस से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही यूनुस पर स्पोर्ट्स बाइक का शौक चर्राया और उसने दहेज में इसकी मांग करने लगी। उसने इसके लिए अपनी पत्नी के घरवालों से दो लाख रुपए मांगे। महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन रुपयों की डिमांड उसके मायकेवालों से करता रहा। लेकिन इनकार करने पर उसने मेरी पिटाई की और घर से निकाल दिया।

पत्नी को मारकर घर से निकाला

मायके पहुंचकर वो अपने पति को मनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वो नहीं माना और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद फैमिली को झटका लगा। मां इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उनकी मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी सास ने शादी में मिले गहने और तोहफे अपने पास रख लिए हैं। मांगने पर ससुरालवालों ने कहा कि दहेज में कुछ नहीं मिला है, इसलिए ये हमारे पास ही रहेंगे। पति भी मेरे सास के सामने ही पिटाई करता था। वहीं, पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।

कब खत्म होगी दहेज प्रथा?

दहेज प्रथा कब का हमारे यहां बैन हो चुका है। बावजूद आज भी हर दिन हजारों लड़कियां इसकी भेंट चढ़ती है। जरूरत है लड़की और उसके फैमिली को सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की। कानून में दहेज को लेकर सजा है, लेकिन ना तो लड़का पक्ष इसे मांगने से पीछे हट रहे हैं और ना ही लड़की पक्ष देने से। 

और पढ़ें:

Vastu Tips: साल 2023 में नोटों की होगी बारिश, बस करें ये 5 काम, अमीर बनने से नहीं रोक सकता कोई

NEW YEAR 2023 के पार्टी में पहनना चाहती हैं छोटी ड्रेस, तो सर्दी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।