उम्र और लिंग की दीवार तोड़ पहले शादी की, अब 2 साल बाद तलाक लेकर अलग हुए ये स्टार गे कपल

Published : Dec 12, 2022, 02:18 PM IST
उम्र और लिंग की दीवार तोड़ पहले शादी की, अब 2 साल बाद तलाक लेकर अलग हुए ये स्टार गे कपल

सार

उम्र और लिंग की दीवार को तोड़ते हुए 28 साल के डैन और 40 साल के मैट  पहली सैमलैंगिक जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया था। लेकिन शादी के दो साल बाद ये स्टार कपल अलग हो गए हैं। इनका तलाक हो गया है, जिसकी जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिया। 

रिलेशनशिप डेस्क. मैरिड एट फर्स्ट साइट यूके ((MAFS UK) स्टार डैन मैकी (Dan Mckee ) और मैट जेमिसन (Matt Jameson ) ने शादी के दो साल बाद अलग होने का फैसला किया है। एमएएफएस यूके के छठे सीरीज में दोनों एक दूसरे से मोहब्बत कर बैठे थे। इसके बाद उन्होंने 
पहली समलैंगिक जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया था। शादी के बाद डैन उत्तरी आयरलैंड मैट के साथ रहने चले गए थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए अपने अलग होने का फैसला अपने चाहनेवालों को सुनाया।

कपल से ज्यादा दोस्त बेहतर

उन्होंने पोस्ट में लिखा,'जैसा कि आप सभी जानते हैं, हम पिछले दो सालों से साथ रहकर एक अविश्वसनीय साहसिक कार्य पर रहे हैं।हमने खुद को एक जोड़े के रूप में काम करने का हर मौका दिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हमने महसूस किया है कि हम वास्तव में दोस्त के रूप में बेहतर हैं।' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि सौहार्दपूर्ण होने पर भी ब्रेक अप कभी आसान नहीं होते, लेकिन हम आपके समर्थन और काइडनेस के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकते।

एक दूसरे को करते रहेंगे प्यार

डैन और मैट ने आगे लिखा,'हमारे बीच प्यार और अच्छी ऊर्जा के अलावा कुछ भी नहीं है, और हम अपने जीवन में एक-दूसरे को पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं। दुख की बात है कि एक कपल के रूप में नहीं है।हालांकि हम अलग हो रहे हैं, हम हमेशा एक दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगे।'हालांकि दोनों के अलग होने पर कुछ लोग अफसोस जाहिर कर रहे हैं। 

यहां मान्य है समलैंगिक विवाह

बता दें कि यूके में समलैंगिक विवाह वैध है।नीदरलैंड से सबसे पहले दिसंबर 2000 में समलैंगिक शादियों को कानूनी तौर से सही करार दिया था। अमेरिका, यूके,बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका,कनाडा, स्पेन, लग्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, डेनमार्क, उरुग्वे, न्यूजीलैंड, फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, , फिनलैंड, आयरलैंड, ग्रीनलैंड, कोलंबिया, जर्मनी, माल्टा में भी समलैंगिक विवाह मान्य है। बता दें कि 2018 से भारत में समलैंगिक संबंध बनाने की इजाजत है।लेकिन समलैंगिक शादी अभी कानूनी रूप से वैध नहीं है।

और पढ़ें:

पहले नाबालिग छात्र को भेजी न्यूड फोटो, फिर कार में फीमेल टीचर ने उसके साथ किया 'डर्टी काम'

यहां शादी से पहले सेक्स किया तो पड़ेंगे पत्थर और कोड़े, इन 9 देशों में है SEX को लेकर कड़े नियम

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं