मैरिड लाइफ को रखना है खुशहाल तो कभी न करें ये 5 बातें

हमारी संस्कृति में शादी को जन्मों का बंधन माना गया है। लेकिन कई बार कुछ गलतियों से यह रिश्ता पति-पत्नी, दोनों के लिए परेशानी भरा हो जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क। भारतीय संस्कृति में विवाह के बंधन को सबसे मजबूत माना गया है। कहा जाता है कि यह रिश्ता कई जन्मों का होता है। वैवाहिक संबंध ही परिवार की बुनियाद है। अगर पति-पत्नी के बीच रिश्ता प्रेम से भरा होता है तो पूरे परिवार में खुशहाली होती है, लेकिन अगर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते हों तो पूरा परिवार ही परेशान रहता है। पति-पत्नी के तनावपूर्ण संबंधों का सबसे बुरा असर उनके बच्चों पर पड़ता है। जिन बच्चों के मां-बाप में अक्सर लड़ाई होती रहती है, उन बच्चों का सही तरीके से विकास नहीं हो पाता और वे तनाव में रहने लगते हैं। इसलिए पति-पत्नी के बीच रिश्ता हमेशा मधुर और प्यार भरा होना चाहिए। जानें कौन-सी गलतियां पति-पत्नी के संबंधों में जहर घोल देती हैं।

1. एक-दूसरे पर गलत कमेंट न करें
दुनिया में हर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है। लेकिन इस दौरान संयम बरतना चाहिए और एक-दूसरे पर गलत कमेंट नहीं करना चाहिए। पर गुस्से में पत्नियां और पति भी एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगते हैं, गालियां देते हैं, उन्हें बेवकूफ और बदतमीज तक कह देते हैं। इससे बदमजगी बढ़ती है और रिश्ता खराब होता है।

Latest Videos

2. किसी की कमी को उजागर न करें
कमी किस इंसान में नहीं होती। हर व्यक्ति में जहां कुछ खूबियां होती हैं, वहीं कमियां भी होती हैं। यह अलग बात है कि किसी में खूबियां ज्यादा होती हैं और कमियां कम, तो किसी में कमियां ही ज्यादा होती हैं। फिर भी अगर पति-पत्नी में लड़ाई होती हो तो मुददे तक ही सीमित रहें, एक-दूसरे की कमियों को उजागर न करें। यह नहीं भूलें कि लड़ाई-झगड़े के बाद भी आपको साथ ही रहना है। अगर आप आपने पार्टनर की कमियां उजागर करेंगे तो बाद में दूसरे लोग आपका मजाक बनाएंगे।

3. कभी ना कहें कि शादी कर गलती की
अक्सर लड़ाई होने पर पति-पत्नी एक-दूसरे से कहने लगते हैं कि उन्होंने शादी कर के गलती की। उनकी शादी तो और भी अच्छे घर में हो रही थी। वहां वे ज्यादा खुशहाल रहते। यह सब कहने से कोई फायदा नहीं होता, बल्कि पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ती है। इस दौरान कोई ऐसी बात भी सामने आ जाती है जिसे पति-पत्नी भूल नहीं पाते। इससे उनके दिल में टीस बनी रहती है।

4. तानाकशी करने से बचें
अक्सर जब पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती है तो वे एक-दूसरे को ताने देने लगते हैं। जिन पतियों की इनकम कम होती है तो पत्नी इसे लेकर उन्हें ताने देती है, वहीं पति भी अपनी पत्नी की किसी कमी को लेकर ताना देने से बाज नहीं आते। इससे रिश्ते में खटास बढ़ती है।

5. दूसरे रिश्तेदारों को बीच में ना लाएं
अगर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है तो वे एक-दूसरे के रिश्तेदारों के बारे में भी बुरी बातें बोलने लगते हैं, जबकि वे न तो वहां मौजूद होते हैं और न ही उन्हें इसके बारे में कुछ पता होता है। इसलिए लड़ाई के दौरान एक-दूसरे के नजदीकी रिश्तेदारों को घसीट कर बीच में नहीं लाएं। यह देखें कि उनके बीच किस मुद्दे को लेकर लड़ाई हुई। उसे ही दूर करने की कोशिश करें। तभी लड़ाई भी खत्म होगी और आगे भी रिश्ता सही रहेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December