नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर मां और बहनों को किया 'आजाद', वारदात की पूरी कहानी दंग करने वाली

पिता अपने बच्चों की सुरक्षा करने के लिए क्या-क्या कुछ नहीं करता है। लेकिन जब वहीं उनके लिए खतरा बन जाए तो। दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में एक शराबी पिता को उसके नाबालिग बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने जब दबाव डाला तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

रिलेशनशिप डेस्क. एक पिता ने जो किया वो भी गलत था और एक बेटे ने जो कदम उठाया वो भी सही नहीं था। सुभाष प्लेस इलाके में एक फैमिली रहती थी। छह सदस्य वाली फैमिली को वैसे तो खुश रहना चाहिए था। लेकिन यहां आए दिन चीख-पुकार मचती थी। इसकी वजह शराबी पिता था। वो अक्सर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मारपीट करता था। उनसे पैसों की डिमांड करता था। ये बाद उसके 17 साल के नाबालिग बेटे को नागवार गुजरती थी। वो अपनी मां और बहन की तकलीफ को देख रहा था। क्योंकि वो दूसरे के घरों में काम करके घर चला रही थीं। 

सोमवार (14 नवंबर) की सुबह 11.55 बजे सुभास प्लेस पुलिस को एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि एक 50 साल के शख्स का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम  शकूरपुर में एक घर की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में पहुंची। जहां शव पड़ा था और वहां खून के धब्बे मिले। इसके अलावा टूटी हुई चूड़ियां, कांच के टुकड़े हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक की 44 साल की पत्नी और 20 साल की बड़ी बेटी, 17 साल का नाबालिग बेटा, 16 साल की छोटी बेटी और 15 साल का बेटा मौजूद थे।

Latest Videos

17 साल के बेटे ने हत्या की बात कबूली

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसे शुरुआत में कुछ नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज खंगाली। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आ रहा था। तभी उनकी निगाह 17 साल के बेटे पर गई। वो जांच में कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आया।वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तब पूरा मामला खुला। दरअसल, उसने कुछ लड़कों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी।

शराब के लिए मां और बहनों को टॉचर करता था पिता

आरोपी ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी थे। मां और बहन मेड का काम करके घर चलाती थी। लेकिन पिता बार-बार शराब के लिए उनसे पैसे मांगते थे। जब वो मना करती थी तो उनके साथ काफी मारपीट करते थे। 3-4 दिन पहले भी वो मां के साथ मारपीट की थी। जिसकी वजह से मां बच्चों शकूरपुर स्थित एक रिश्तेदार के घर चली गई थी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शराबी पिता से परेशान 17 साल का नाबालिग 13 नवंबर को मकान मालिक के पास गया और पिता से छुटाकारा पाने का उपाय पूछा। उसने उससे पिता के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए मदद की मांग की। जिसके बाद  मकान मालिक जितेश गुप्ता ने नितिन उर्फ ताने और आदित्य नाम के दो लड़के बुलाए। उसने लड़के की मदद करने की बात कही। जिसके बाद वो बेसबॉल बैट और बांस का डंडा लेकर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ताने गली में निगरानी के लिए खड़ा था जबकि नाबालिग बेटा और आदित्य घर के अंदर गए और शराब के नशे में सोए पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस ने मकान मालिक समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़ें:

श्रद्धा वाकर का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं होता, तो आफताब नहीं होता बेनकाब, हत्या के बाद किए ये 5 काम

फ्रिज में पड़े थे श्रद्धा वाकर के शव के टुकड़े, दूसरी तरफ आफताब पूनावाला दूसरी लड़की के साथ बना रहा था संबंध!

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल