ज्यादातर पति परेशान रहते हैं अपनी पत्नियों की इन आदतों से, इससे रिश्ते में आती है दूरी

पति और पत्नी का संबंध दुनिया में अनूठा माना जाता है। कहते हैं कि इनके बीच जो रिश्ता होता है, वैसा और किसी के बीच नहीं। लेकिन झगड़े भी इनके बीच ही सबसे ज्यादा होते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 9:18 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। पति और पत्नी का संबंध दुनिया में अनूठा माना जाता है। कहते हैं कि इनके बीच जो रिश्ता होता है, वैसा और किसी के बीच नहीं। लेकिन झगड़े भी इनके बीच ही सबसे ज्यादा होते हैं। कई बार ये लड़ाइयां इतना भद्दा रूप ले लेती हैं कि पड़ोसियों तक को इसमें दखल देना पड़ता है। यह सबसे खराब बात होती है। पर लाचारी की हालत में ऐसा करना ही पड़ता है। कई बार पतियों के गलत व्यवहार के कारण भी झगड़े होते हैं, लेकिन अक्सर पत्नियां भी अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आतीं। जानते हैं, पत्नियों की वे कौन-सी आदतें हैं, जिससे पतियों के साथ उनका अक्सर झगड़ा होता है। 

1. शक करना
अक्सर पत्नियों की आदत होती है कि वे अपने पतियों पर शक करती हैं और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछती हैं। जो बात किसी मतलब की नहीं, उसे लेकर भी जब सवाल किए जाते हैं, तो थका-मांदा आया पति चिढ़ जाता है। झगड़े की शुरुआत के लिए इतना काफी है।

Latest Videos

2. हमेशा गुस्सा करना
कुछ पत्नियां बहुत गुस्सैल मिजाज की होती हैं। वे अपने पति पर रोब दिखाती हैं। आज के समय में जब सारे कानून भी औरतों के पक्ष में हैं तो कई बार इसका भी डर पति को दिखाने की कोशिश करती हैं। बेवजह कोई ऐसी बात करेगा तो गुस्सा तो आएगा ही। फिर लड़ाई शुरू होने में कितनी देर लगती है।

3. पति से ज्यादा ही उम्मीद रखना
कुछ पत्नियां जमाने की हकीकत से दूर रहती हैं और अपने पतियों से ज्यादा ही उम्मीद रखने लगती हैं। उन्हें लगता है कि पति जो चाहे, उनके लिए कर सकता है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि बेचारे पति को अपने काम-धंधे के सिलसिले में कितनी परेशानी उठानी पड़ती है।

4. बात-बात पर ताने देना
कई औरतों की आदत होती है कि वे अपने पतियों को बात-बात पर ताने देती हैं। कई बार उनकी बातें सही होती हैं, लेकिन कई बार उनका इरादा सिर्फ पति को तंग या इरिटेट करना होता है। इससे परेशानी बढ़ती है। 

5. शॉपिंग के लिए परेशान करना
महिलाओं को शॉपिंग का शौक काफी रहता है। यह कोई बुरी बात नहीं। शॉपिंग करनी चाहिए। लेकिन महिलाओं को अपने पति की माली हालत को देखते हुए कोई डिसीजन लेना चाहिए। अगर पति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं तो उसे शॉपिंग के लिए परेशान नहीं करना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi