ब्लैक डायरी: दामाद की अश्लील हरकतों से परेशान ससुर को सता रही अब बेटी की चिंता

बड़े लाड़-प्यार से बेटी को पाला। उसने अपनी पसंद के लड़के से शादी की। लेकिन दामाद निकल गया सेक्सोमेनियक। अब बेटी की जिंदगी तबाह होने की कगार पर है। ऐसे में मजबूर बाप क्या करे?
 

ब्लैक डायरी: बेटी ने जब पिता के सामने अपने प्रेमी से शादी करने का प्रस्ताव रखा तो बेटी की खुशियों के लिए पिता ने हां कर दी। लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद जब दामाद का असली चेहरा सामने आया तो सबके होश उड़ गए। ये कहानी है सुधांशु सेठी (बदला हुआ नाम) के परिवार की जो गहरे संकट में है। 

60 साल के सुधांशु के मुताबिक, “जब मैं पहली बार अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से मिला तो वो मुझे बहुत अच्छा लगा। वो बेहद स्मार्ट था और मुझे लगा कि वो मेरी बेटी का अच्छे से ख्याल रखेगा। लेकिन बहुत जल्द मुझे एहसास हो गया कि वो बहुत आलसी स्वभाव का है और कभी भी अच्छी कमाई नहीं कर पाएगा। मैंने इस बारे में अपनी बेटी से बात की तो उसने अपने पति के खिलाफ कुछ भी सुनने तक से इनकार कर दिया। मैंने भी सोचा कि जब दोनों के बच्चे हो जाएंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन हालात सुधरने की बजाए और खराब होते चले गए। अब तो पानी सिर से ऊपर निकल चुका है।“

Latest Videos

सुधांशु की बेटी कल्पना (बदला हुआ नाम) की उम्र 34 साल है जबकि उसका पति 36 साल का है। उनके दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 4 साल और 6 साल है। सुधांशु के साथ उनकी 58 साल की पत्नी रहती हैं। दोनों को अपनी बेटी और पोते-पोती की चिंता लगी रहती है। हाल ही में उनकी बेटी ने अपने पति के बारे में ऐसा सच बताया जिससे दोनों की चिंता और बढ़ गई है। 

सुधांशु बताते हैं – “मेरी बेटी ने मुझसे वादा लिया था कि मैं उसके और पति के रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। इसलिए मैंने भी चुप्पी साध रखी थी। लेकिन हाल ही में एक दिन मेरी बेटी रोती हुई मेरे पास आई। उसने बताया कि मेरा दामाद इंटरनेट पर न सिर्फ पोर्न साइट्स देखने का आदी है बल्कि लड़कियों से सेक्सुअल चैट भी करता है। वो इंटरनेट पर लड़कियों के साथ ऑनलाइन अश्लील हरकतें करता है और इसके लिए पेमेंट भी करता है। ये सुनकर मैं सकते में आ गया। मैंने अपनी बेटी से कहा कि उसे फौरन छोड़ दो लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुई। मेरी बेटी इसके लिए भी खुद को ही जिम्मेदार मानती है। उसका मानना है कि जरूर उसने अपने पति का ठीक से ख्याल नहीं रखा इसीलिए उसके कदम बहक गए। उसे अभी भी उम्मीद है कि उसका पति सुधर सकता है। मैंने अपनी बेटी को बता दिया कि हम उसे और बच्चों की मदद के लिए तैयार हैं लेकिन शर्त ये है कि उसे अपने पति को छोड़ना होगा। मुझे अपनी बेटी और पोते-पोती की बहुत चिंता हो रही है।”

क्सपर्ट की राय-बेशक आपके दामाद ने आपका और आपकी बेटी दोनों का भरोसा तोड़ा है। इसलिए एक पिता होने के नाते आपकी चिंता वाजिब है। लेकिन किसी शर्त के दायरे में बांधकर आप अपनी बेटी को उसके हाल पर छोड़ नहीं सकते। अगर आपकी बेटी को लगता है कि उसका पति सुधर सकता है तो उसकी सोच भी गलत नहीं। क्योंकि सवाल सिर्फ आपकी बेटी का नहीं, उसके दोनों बच्चों का भी है। इसलिए आपको अपनी बेटी पर दबाव डालने की बजाए उसकी मदद करने की जरूरत है। अगर आपकी सलाह से उसका घर टूटा तो वो सकता है कि वो मानसिक तनाव की शिकार हो जाए या फिर वो आप पर भी भरोसा करना बंद कर दे। ऐसे में पहली बात तो ये कि आप और आपकी पत्नी दोनों को चाहिए कि अपनी बेटी और उसके बच्चों को भरपूर प्यार दें और उनपर भरोसा जताएं। अगर आपको लगता है कि आपका दामाद बिल्कुल नहीं सुधर सकता तो आप अपनी बेटी को किसी काउंसिलर से मिलने के लिए प्रेरित करें। हो सकता है कि उसकी सलाह आपकी बेटी के काम आए और फिर वो ठंडे दिमाग से अपने रिश्ते के बारे में सोच पाए।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

ये कैसा इश्क! 3 बच्चों की मां को 19 साल के भांजे से हुआ प्यार,लिव इन में रहने के लिए पुलिस से लगाई गुहार

चीन का कोरोना टीका लगा चुके लोगों को भी नहीं छोड़ रहा है, जानें 7 लक्षण और इम्यूनिटी करने के लिए करें ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result