रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको मिलवाते हैं, 103 साल की दो जुड़वा बहनों से और बताते हैं इनकी लंबी लाइफ और खूबसूरती का राज।
रिलेशनशिप डेस्क : रक्षाबंधन (raksha Bandhan 2022) का त्योहार सिर्फ भाई बहनों का त्योहार ही नहीं, बल्कि बहन-बहन और भाई-भाई का भी होता है। ऐसे में आज हम आपको मिलवाते हैं ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज दो जुड़वा बहनों से। जिन्होंने ने हाल ही में अपना 103वां जन्मदिन मनाया। इसका विडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। एल्मा और थेल्मा (Oldest Twins' Thelma and Elma) नाम की यह दो जुड़वा बहनें अपनी जिंदगी को बड़े हर्षोल्हास के साथ जीती हैं। आइए आपको बताते हैं इनका लॉन्ग एंड हैप्पी लाइफ का सीक्रेट...
कौन है सबसे उम्रदराज जुड़वा बहनें
दरअसल ब्रिटेन में 1919 में एल्मा और थेल्मा का जन्म हुआ था। दोनों हंसी खुशी अपने परिवार के साथ रहती हैं। हाल ही में बहनों की इस जोड़ी ने अपना 103 वां जन्मदिन बनाया। जिसका वीडियो बीबीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। जिसमें यह दोनों बहनें बता रही है कि परिवार के साथ रहना कितना अच्छा होता है, क्योंकि कई बार वह एक साथ नहीं हो पाते हैं। बता दें कि एल्मा और थेल्मा ब्रिटेन की सबसे ओल्ड जुड़वा बहने हैं। जबकि दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति 113 साल का है।
यह है इनका लॉग लाइफ सीक्रेट
वायरल हो रहे इस वीडियो में जब एल्मा और थेल्मा से इनके लंबे जीवन के सीक्रेट के बारे में पूछा गया तो थेल्मा कहती है 'मुझे खाना खाना बहुत पसंद है।' तो वहीं, ऐल्मा कहती है कि 'मुझे हर रोज ब्रांडी पीना पसंद है उसमें एक नींबू डालकर मैं रोज इसका सेवन करती हूं।' यही हमारी हेल्दी और लंबी लाइफ का सीक्रेट है।
ऐसे मनाया गया 103वां जन्मदिन
स्टॉकपोर्ट की रहने वाली एल्मा और थेल्मा के 103वें जन्मदिन को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। उनकी पार्टी में शरीक होने की लिए स्टॉकपोर्ट की मेयर को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने ट्विटर पर दोनों बहनों को बधाई दी। दोनों ने अपने जन्मदिन पर खूब डांस किया अपने पर पोता-पोती को खिलाया, केक काटा और परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताया।
और पढ़ें: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के भेजे ये मैसेज, कोट्स और शायदी, बन जाएगा दोस्त का दिन
खूबसूरत स्माइल पाने की चाहत में महिला की छीन गई मुस्कान, डेंटिस्ट ने किया कुछ ऐसा हाल