इकतरफा प्यार में कई बार चली जाती है जान, जानें इसके 5 संकेत

कई बार कोई किसी से इकतरफा प्यार करने लगता है। ऐसा प्यार भी बिना कोई इशारा मिले नहीं होता, लेकिन कुछ लोग किसी मतलब को पूरा करने के लिए प्यार करने का नाटक करते हैं।
 

लाइफस्टाइल डेस्क। इकतरफा प्यार को बहुत खतरनाक माना गया है। कई बार इस तरह के प्यार में पार्टनर्स सुसाइड तक कर लेते हैं। ऐसा नहीं कि कोई किसी से यूं ही प्यार करने लगता है। हर रिलेशनशिप का कुछ ना कुछ बेस तो होता ही है। बिना कोई इशारा मिले या किसी पहल के प्यार के रिश्ते की शुरुआत नहीं हो सकती। लेकिन कई बार पार्टनर्स किसी स्वार्थ के लिए भी एक-दूसरे से प्यार का नाटक रचाते हैं। कई बार लड़की किसी लड़के से अपना कोई मतलब साधने के लिए प्यार करने का दिखावा करती है, वहीं लड़का इसे पूरी तरह सच मान बैठता है। लड़के भी कई बार लड़कियों के साथ मौज-मजे के लिए उनसे प्यार करने का नाटक करते हैं, पर असलियत में उन्हें कोई प्यार नहीं होता। ऐसे में, सच्चे प्रेमी को बड़े मानसिक आघात का सामना करना पड़ता है। इकतरफा प्यार के इस छलावे से बचना बहुत जरूरी है। कुछ संकेतों से समझा जा सकता है कि कोई प्यार के नाम पर धोखा तो नहीं दे रहा। 

1. हमेशा खुद ही पहल करना
अगर आपको लगता है कि हर बात के लिए पहल आपको ही करनी पड़ रही है और आपका पार्टनर अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहता तो समझ लेना चाहिए कि यह रिश्ता इकतरफा है। जहां रियल लव होता है तो तड़प दोनों तरफ बराबर होती है। अगर आपने बात नहीं की तो आपका पार्टनर जरूर आपसे बात करेगा। लेकिन जब एक ही पार्टनर बार-बार खुद ही बात करता हो तो यह इकतरफा प्यार की निशानी है।

Latest Videos

2. अगर पार्टनर अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं करता
कई बार देखा गया है कि लव रिलेशनशिप में एक पार्टनर तो अपनी सारी फीलिंग्स शेयर कर देता है। वह अपनी हर एक बात पार्टनर से बताता है, कुछ भी नहीं छुपाता। वहीं, पार्टनर बस उससे सिर्फ काम की ही बात करता है। अगर पार्टनर्स के बीच बातों के दौरान औपचारिकता बढ़ने लगे या कोई पार्टनर ज्यादा फॉर्मल बिहेवियर करने लगे तो समझना चाहिए कि यह प्यार इकतरफा है। इससे जितनी जल्दी हो, पीछा छुड़ा लेना चाहिए।

3. उत्साह की कमी
प्यार के रिश्ते में पार्टनर्स जब बातें करते हैं तो उनमें बहुत उत्साह और जोश होता है। पर जब बातचीत के दौरान किसी पार्टनर में उत्साह की कमी दिखे तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि अब उसकी प्यार की फीलिंग्स में कमी आ गई है। वैसे, एकाध बार किसी वजह से ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर यही बात बार-बार दिखे और ऐसा लगे कि आपकी भावनाओं की अनदेखी की जा रही है, तो यह इकतरफा प्यार का संकेत हो सकता है।

4. तनाव पैदा होना
प्यार के रिश्ते में कभी लड़ाई-झगड़ा या मन-मुटाव होना स्वाभाविक है, पर यह ज्यादा समय तक नहीं टिकता। लेकिन अगर प्यार इकतरफा हो तो पार्टनर्स के बीच किसी भी बात पर तनाव हो जाता है। जो पार्टनर रियल लव नहीं करता, वह अपने पार्टनर की भावनाओं पर जानबूझ कर चोट पहुंचाता है। इसे समझ लेना कठिन नहीं है। अगर ऐसा होता हो तो यह इकतरफा प्यार ही कहा जाएगा।

5. सिर्फ काम की बात करना
सच्चे प्यार में दोनों पार्टनर्स की फीलिंग्स एक ही लेवल पर होती है। लेकिन जब किसी मतलब से प्यार का नाटक किया जाता है तो ऐसा करने वाला पार्टनर सिर्फ अपने काम की बात ज्यादा करता है। उसके लिए प्यार की बातें ज्यादा मायने नहीं रखतीं। ऐसी बातें करने पर वह कतरा कर निकलना चाहता है, लेकिन जब उसे लगता है कि उसका कोई काम पार्टनर के सहयोग के बिना नहीं हो सकता तो बिना कोई समय देखे बात करने लगता है।   
   

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts