बॉस के अफेयर का पता चलता है, तो अलग-अलग राशि के कर्मचारी का रिएक्शन होता है कुछ ऐसा

जब बात ऑफिस के अंदर किसी के अफेयर की आती है तो गॉसिप तो होने लगते हैं। चाय की चुस्की के साथ कर्मचारी बातें बनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या जानते हैं अलग-अलग राशि के लोगों का अफेयर को लेकर रिएक्शन भी बिल्कुल अलग होता है। आइए जानते हैं।

Nitu Kumari | Published : Nov 7, 2022 6:06 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. बॉस और एम्प्लोयी का रिश्ता खट्टा-मीठा होता माना जाता है। बॉस की नजर जहां एम्प्लोयी के काम पर होती है। तो वहीं, एम्प्लोयी बॉस की हर एक्टिविटी पर नजर रखा है और आपस में उन्हें लेकर बातें भी बनाते हैं। ऐसे में अगर बॉस के अफेयर के बारे में पता चल जाए तो फिर सोचिए ऑफिस की कैटीन, चाय के दुकान पर बस उनके ही चर्चे होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अलग-अलग राशि के कर्मचारियों का रिएक्शन भी अफेयर को लेकर अलग-अलग होता है। चलिए बताते हैं मेष से लेकर मीन राशि वाले लोगों का बॉस के अफेयर पर कैसा रिएक्शन रहता है-

मेष (Aries) -  ओह रियली!OMG हां मैंने देखा कि बॉस के साथ वो बात कर रही थी और मुझे लगा था कि कुछ तो गड़बड़ है।

वृषभ (Taurus)-’ ओह? दिलचस्प! उनके लिए अच्छा है ...’वो बॉस में आखिर क्या देखी।

मिथुन(Gemini)- कल्पना कीजिए कि अगर बॉस और वो दोनों कॉन्फ्रेंस रूम में हो और उनकी पत्नी वहां पहुंच जाए। क्या हम कैमरा चेक कर सकते हैं। तभी मेष राशि वाले बोलेगा- जानें दो यार , चलो चलते हैं।

कर्क (Cancer)-  यह बहुत गलत है...कल्पना कीजिए कि हमारा बॉस विश्वास तोड़ रहा है। मुझे उसके जीवन साथी पर दया आती है।

सिंह (Leo)- अच्छा ... उनके कर्म, मुझे क्यों परवाह करनी चाहिए? चलो कॉफी पीते हैं।

कन्या (Virgo)- जब तक यह हमारी टीम के काम और उसके डेवलपमेंट को प्रभावित नहीं करता, मुझे कोई परवाह नहीं। यह मेरे मतलब का नहीं है।

तुला (Libra)- यह कब शुरू हुआ, मैं सोच रहा था ... लेकिन मुझे बाकी टीम के सामने अपने रिएक्शन के बारे में काफी सतर्क रहना होगा। भाई क्या पता बात बॉस तक पहुंच जाए।

वृश्चिक (Scorpio)-  क्या ! दूसरे लोग कहां हैं, उन्हें इसके बारे में ज्यादा पता होगा। उनसे पता करते हैं।

धनुराशि (Sagittarius)- क्या..ओह इसलिए वो तीनों गॉसिप करने के लिए चले गए। वो मुझे कैसे भूल सकते हैं। मैं भी गपशप का हिस्सा होना चाहती हूं।

मकर (Capricorn)- हम्म... हमारे हाथों पर इतना काम है, उन्हें फ़्लर्ट करने के लिए इतना समय कैसे मिलता है? उह!

कुंभ (Aquarius)- हाहा मैं पहले से ही जानता था! मैंने कल उन्हें कॉन्फ़्रेंस टेबल के नीचे दोनों को पैर से पैर लड़ाते देखा। वैसे भी बहुत काम मुझे जाने दो। हा हा हा

मीन (Pisces)- मेरे जासूसी दिमाग को हमेशा कम आंका जाता है। मैंने पहले ही यह बता दिया था। 

इन बातों से समझ सकते हैं कि अलग-अलग राशि के लोगों का नेचर भी अलग-अलग तरह का होता है। बॉस या फिर किसी के अफेयर की बात पता चलती है तो कुछ लोग उनकी निजी जिंदगी में दिलचस्पी लेते हैं तो कुछ लोगों को इसकी परवाह नहीं होती है। ये कह सकते हैं कि नेचर का पता उसके राशि से लगाया जा सकता है।

और पढ़ें:

Weight Loss के लिए ऐसे पिएं नारियल पानी, 10 दिनों में दिखेगा असर

पति-पत्नी ले रहे हैं तलाक, तो इस तरह बच्चों को बताएं अपना फैसला, नेगेटिविटी से रहेंगे दूर

Share this article
click me!