वीकेंड में शो देखने की बजाय पार्टनर के साथ करें ये 7 एक्टिविटी, पूरे Week रहेंगे फ्रेश

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए, उसे संभालने के लिए वक्त और कोशिश की जरूरत होती है। लेकिन बिजी लाइफ में ऐसा संभव नहीं हो पाता है। सप्ताह के दिनों में भले ही यह संभव नहीं होता है, लेकिन वीकेंड में रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. हर रिश्ते के लिए समय और कोशिश की जरूरत होती है। हालांकि हमारे व्यस्त कार्यक्रम और अनियमित काम के घंटों की वजह से सप्ताह के दिनों में संभव नहीं हो पाता है। लेकिन वीकेंड में साथी के साथ क्वालिटी टाइम गुजार सकते हैं। ये जरूरी नहीं कि हर शनिवार की रात को बाहर खूबसूरत जगह पर जाकर वक्त गुजारे, या फिर शो देखकर वीकेंड निकाल दें। इससे अच्छा है आप वीकेंड पर पार्टनर के साथ एक्टिविटी करें। आइए बताते हैं हम आपको वो 7 एक्टिविटी जिसके जरिए आप अपने रिश्ते में और प्यार ला सकते हैं। (फोटो क्रेडिट:https://unsplash.com/)

1.एक साथ वर्कआउट करें

Latest Videos

वीकेंड पर पार्टनर के साथ वर्कआउट करना अच्छा ऑप्शन है। एक साथ पसीना बहाना, एक दूसरे के साथ छेड़खानी करना आप दोनों के अंदर उर्जा का संचार कर सकता है। कसरत के दौरान, आपका शरीर एंडोर्फिन और डोपामाइन हार्मोन जारी करता है जिससे आप खुश होते हैं। अगर आप वर्कआउट नहीं करना चाहते हैं तो जुम्बा , इनडोर रॉक क्लाइम्बिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। सबसे जरूरी है कि आप कुछ भी करें लेकिन दोनों को हॉट और पसीने से तरबतर होना चाहिए। ताकि एक दूसरे के और नजदीक आ सकें।

2.बिस्तर पर करें बातें और रोमांस

वीकेंड पर आलसी होना बनता है। सुबह उठते ही फोन को परे करें और अपने पार्टनर को बाहों में भरकर ढेर सारी बातें कर सकते हैं। एक दूसरे के साथ कुछ फिजिकल गेम भी बिस्तर पर खेल सकते हैं। 

3. लॉन्ग ड्राइव पर ले चल

कभी-कभी प्रेमी के साथ ड्राइव पर जाना भी बेहतर ऑप्शन है। बिना किसी मंजिल के गाड़ी में बैठे और बगल की सीट पर पार्टनर को बैठाकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं।

4.एक साथ लें बबल बाथ

क्या आपके पार्टनर के साथ लॉन्ग बबल बाथ से ज्यादा रोमांटिक कुछ हो सकता है। नहीं ना। तो इस वीकेंड आप बाथरूम को रोमांटिक प्लेस बनाए। बाथ टब में गर्म पानी और सुंगधित तेल और साबुन डालकर बबल बनाए और पार्टनर के साथ बैठ जाएं। 

5. मिलकर पसंदीदा भोजन पकाएं

किचन भी रोमांटिक प्लेस एक कपल के लिए हो सकता है। है ना। वीकेंड में बाहर से खाना ऑर्डर करने की बजाय पार्टनर के साथ या फिर पार्टनर के लिए टेस्टी खाना बनाए और रोमांटिक तरीके से सर्व करें। इससे पार्टनर के साथ रिश्ता और भी मजबूत होगा। 

6. होम DIY एक साथ करें

घर को वीकेंड में फिर से सजाने का आइडिया भी बेहतर है। पेंटिंग लटकाने के बहाने या फिर पर्दा टांगने के दौरान साथी के करीब आ सकते हैं। उसकी कमर को अपनी बाहों में भर सकते हैं। 

7. वीकेंड में शाम को एक साथ खाए आइसक्रीम

वीकेंड पर अगर आप दिन भर काम में बिजी हैं तो शाम को रोमांटिक बना सकते हैं। पार्टनर के साथ आइसक्रीम के मजे लें। घर पर आइसक्रीम के साथ बातें करें। या बाहर वॉक करते हुए आइसक्रीम के मजे लें। वीकेंड में तकनीक यानी मोबाइल टीवी से दूर पूरी तरह फैमिली के साथ वक्त गुजारें।

और पढ़ें:

बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान, तो इन 3 योगासन से दोबार उगेंगे काले घने केश

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया किसी मॉडल से नहीं है कम, 20 साल के होने पर रॉबर्ट वाड्रा ने शेयर की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह