पार्टनर की धोखेबाजी का करना है पता, तो पूछे ये 3 सवाल, चेहरे का उड़ जाएगा रंग

रिश्ते की नींव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप अपने रिश्ते में ठगे जा रहे हैं तो उससे कुछ सवाल करें। अगर वो जवाब देने ने हिचकिचाता है तो समझ जाए कि दाल में कुछ काला है।

रिलेशनशिप डेस्क. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हो या फिर पति-पत्नी का रिश्ता ये प्यार, विश्वास और सम्मान पर टिकी होती है। इस रिश्ते पर जितना वक्त देंगे यानी बातचीत करेंगे, एक दूसरे के साथ टाइम गुजारेंगे उतना मजबूत होगा। लेकिन कई रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि पार्टनर सामनेवाले को वक्त नहीं देता है। दोनों के बीच जिस्मानी संबंध के अलावा प्यार भरी बातें नहीं होती हो। काम के बोझ की वजह से कुछ लोगों अपने पार्टनर को वक्त नहीं दे पाते हैं। तो कुछ अपने साथी को धोखा दे रहे होते हैं। अगर आपके मन में भी ये महसूस होता है कि आपका पार्टनर आपके साथ धोखेबाजी कर रहा है तो कुछ बातों से इसे पक्का कर सकते हैं। धोखा देने वाला शख्स आपको कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाएगा। आइए बताते हैं वो तीन सवाल जिसे अपने पार्टनर से पूछना चाहिए...

बहुत ज्यादा बिजनेस ट्रिप्स हो रही है
ज्यादातर लोगों को ऑफिस के काम की वजह से शहर से बाहर जाना पड़ता है। अगर ऐसा महीने में एक बार होता है तो फिर ठीक है। लेकिन अगर आपका पार्टनर महीने में कई बार बिजनेस ट्रिप को लेकर आपसे दूर रहता है तो ये अलार्म है। वो आप से दूर और किसी और के करीब आ रहा है। इसे लेकर आप अपने साथी से सवाल करें और उसके चेहरे का भाव नोटिस करें। अगर वाकई उसे ऑफिस के काम से बार-बार जाना पड़ रहा होगा तो वो बिना हिचकिचाएं वजह बताएगा। अगर वो आपको धोखा दे रहा होगा तो वो इस सवाल से घबरा जाएगा और कई तरह की चीजें बताने लगेगा। जिससे आप समझ सकते हैं कि वो आपसे दूर हो रहा है।

Latest Videos

क्या मैं तुम्हारा फोन इस्तेमाल कर सकती हूं
फोन हर किसी का राजदार होता है। जिसमें हर किसी की पर्सनल बातें छिपी होती है। अगर आप ऐसे में पार्टनर का फोन मांगेंगे तो वो देने से बचेगा। वो इसके लिए बहाना बनाएगा ताकि आप उसके फोन के करीब ना पहुंच पाए। ऐसा इसिलए क्योंकि आपके पार्टनर को हमेशा यह डर रहेगा की कही उसका राज न खुल जाए। अगर वो पाक साफ होगा तो तुरंत अपना फोन आपको दे देगा।

क्या तुम मुझे धोखा दे रहे हो
बात घूमा फिरा कर क्यों की जाए, सीधे करते हैं ना। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो सीधे सवाल दाग दें। अगर वो वाकइ आपको धोखा दे रहा होगा तो इसका जवाब नहीं देगा। वो बहाने बनाने लगेगा, आपको अपनी बातों में उलझाने लगेगा। लेकिन अगर वो सच्चा होगा तो वो साफ लब्जों में कहेगा नहीं और आपको तसल्ली दिलाएगा कि आपके अलावा उसकी जिंदगी में कोई नहीं है।

और पढ़ें:

बिना शादी के मां बन चुकी हैं इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, बोल्डनेस में बॉलीवुड अदाकारों को देती हैं मात

कर्ज की वजह से पति से टूट रहा था रिश्ता, महिला ने दूसरे मर्द के साथ बनाया रोमांटिक संबंध और फिर...

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025