वैसे तो पार्टनर के बीच शक की कई वजह हो सकती है, लेकिन कुछ आदतें भी ऐसी होती है जिनके कारण पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड एक दूसरे पर शक करने लगते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क : पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है, लेकिन यह रिश्ता एक नाजुक डोर से बना होता है, जो किसी की छोटी सी गलती से टूट सकता है। खासकर जब रिश्ते में शक पैदा हो जाता है, तो इससे बच पाना बहुत मुश्किल होता है। शक दीमक की तरह रिश्ते को खोखला कर देता है। वैसे तो शक की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन कई बार कुछ आदतें भी इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं आदतों के बारे में बताते हैं, जिससे रिलेशन में शक की दीवार बन जाती है...
एक दूसरे को टाइम ना देना
पर्सनल जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं और हमेशा काम में व्यस्त होते हैं। कई बार टाइम ना दे पाना भी शक की वजह बन जाता है और यह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। ऐसे में रिश्ते को बचाने के लिए आप टाइम जरूर निकालें।
ज्यादातर घर से बाहर रहना
कई बार ऐसा होता है कि आदमी काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं या फिर ऑफिस जल्दी खत्म हो जाने के बाद भी घर पर देरी से आते हैं। ऐसे में पत्नी अक्सर उन पर शक करने लगती है और यह सब धीरे-धीरे और ज्यादा बढ़ता जाता है। ऐसे में रिश्ते में शक की दीवार पैदा ना हो, इसलिए आप कोशिश करें कि कम घर से बाहर रहे और अगर आपको काम के सिलसिले में घर से बाहर रहना पड़ता है, तो आप लगातार अपने पार्टनर के संपर्क में रहें।
चिड़चिड़ापन
अक्सर ऐसा होता है कि आदमी या औरत बाहर का गुस्सा अपने पार्टनर के ऊपर निकालते हैं और हमेशा चिड़चिड़े से रहते हैं। यह चिड़चिड़ापन शक का कारण भी बन सकता है, क्योंकि जब आप खराब मूड से पार्टनर से बात करें और चिड़चिड़ापन दिखाएं, तो उन्हें लगेगा कि आपको उनसे बात करना पसंद नहीं है।
फोन को लेकर इनसिक्योर होना
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने फोन को लेकर काफी इनसिक्योर होते हैं। वह इसे प्रोटेक्ट करने के लिए 3-4 तरीके के पासवर्ड लगाते हैं, ताकि उनकी पर्सनल चीजें कोई ना देख सकें। खासकर, जब पति पत्नी या गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड आपस में एक-दूसरे के साथ इस तरह से फोन को प्रोटेक्ट करने लगते हैं, तो इससे शक की दीवार पैदा होने लगती है।
झूठ बोलने की आदत
अगर एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से झूठ बोलता है और वह उसका झूठ पकड़ लेता है, तो इससे रिश्ते में शक पैदा हो जाता है और धीरे-धीरे रिश्ता टूटने की कगार पर भी पहुंच जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि अपने पार्टनर से कभी भी झूठ ना बोलें। भले ही उनको आप का सच अच्छा नहीं लगे, लेकिन उन्हें समझाने की कोशिश करें और सच बोलें।
ये भी पढ़ें- Relationship problems: शादी के 10-15 साल बाद भी क्यों अलग हो जाते है पति-पत्नी, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह