Relationship Tips: ये वास्तु दोष पति-पत्नी के रिश्ते में डाल सकते हैं दरार, भुलकर भी ना करें नजरअंदाज

Published : Jan 13, 2022, 11:45 PM IST
Relationship Tips: ये वास्तु दोष पति-पत्नी के रिश्ते में डाल सकते हैं दरार, भुलकर भी ना करें नजरअंदाज

सार

अगर आपके घर में भी पति-पत्नी के बीच अक्सर का क्लेश होता है और ना चाहते हुए भी बार-बार झगड़े होते हैं, तो एक बार आपको घर के वास्तु  पर ध्यान देने की जरूरत है।

रिलेशनशिप डेस्क : वास्तु (vastu) का हमारी जिंदगी पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अगर हमारे घर की डिजाइन, हमारे बेडरूम की दिशा सही नहीं हो, तो इससे हमारे पारिवारिक और वैवाहिक जीवन पर बुरा असर होता है। कई बार देखा जाता है कि पति-पत्नी में प्यार होने के बाद भी अक्सर उनके झगड़े होते हैं और कुछ ना कुछ अशुभ उनके साथ लगा ही रहता है। इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने रिलेशन मैं कोई क्लेश नहीं चाहते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अपने घर में इन वास्तु टिप्स (Vastu Tips) का जरूर ध्यान रखें...

कमरे में ना लगवाएं आईना
अक्सर महिलाएं अपने बेडरूम में मेकअप और ड्रेसिंग के लिए बड़ा सा आईना लगवाती है, लेकिन वास्तु के अनुसार बेडरूम में आईने का होना शुभ नहीं होता है। माना जाता है कि सोने के समय आपका कोई भी अंग आईने में नहीं दिखना चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है, इसलिए कोशिश करें कि बेडरूम में आईना ना लगवाएं और अगर आईना लगा भी है तो सोने के समय इससे किसी कपड़े से ढक दें।

ऐसे रखें बेड की दशा
बिस्तर की सही दिशा होना बहुत जरूरी है, क्योंकि वास्तु के अनुसार घर में बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति की नजर सीधे आपके बेड पर नहीं पड़नी चाहिए, क्योंकि इससे दांपत्य जीवन में मुश्किल आ सकता है। इसलिए अपने बेड को कुछ इस तरह से रखें कि लोगों की नजर सीधे  इसपर ना पड़े। आप चाहें तो रूम में पर्दा भी डालकर रख सकते हैं।

दरवाजे का रखें विशेष ध्यान
पति-पत्नी के बैडरूम में एक से ज्यादा दरवाजे नहीं होना चाहिए। अगर रूम में अचैट बाथरूम भी है, तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए, क्योंकि वास्तु के अनुसार अगर कमरे में एक से ज्यादा दरवाजे हैं तो इसका नेगेटिव असर आपकी जिंदगी भर पड़ता है।

साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान 
हाइजीन और वास्तु दोनों के हिसाब से घर की साफ-सफाई होना बहुत जरूरी है। खासकर जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसकी नीचे कभी भी गंदगी ना फैलाएं। इससे आपकी पर्सनल लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं घर के मेन गेट के पास कूड़ादान या कचरा ना रखें, इससे रिश्तों में खटास आती है और घर में झगड़े होते है।

ये भी पढे़ं- 50 की उम्र में मिलेगी 25 वाली ताकत, आज ही अपनी डाइट में शामिल करें कच्ची भिंड़ी से लेकर लहसुन तक ये फूड आइटम्स

Relationship tips: ब्रेकअप के बाद पार्टनर से करना है पैचअप, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

PREV

Recommended Stories

Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं
पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द