लॉकडाउन में पार्टनर के साथ घर पर बिताएं सुकून के पल, इन 5 बातों का रखें ध्यान

कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में, जो लोग वर्क फ्रॉम होम के तहत काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के साथ वक्त बिताने का पूरा समय मिलेगा।

रिलेशनशिप डेस्क। अक्सर कामकाजी पार्टनर्स की एक-दूसरे से यह शिकायत होती है कि वे एक-दूसरे को पूरा समय नहीं दे पाते। उनका ज्यादातर समय ऑफिस और आने-जाने में ही बीत जाता है। कई बार तो काम का बोझ इतना ज्यादा होता है कि घर पर आने के बाद भी उन्हें काम में लगना पड़ता है। जो छुट्टी का दिन होता है, वह भी घरेलू कामों को पूरा करने में बीत जाता है। फिलहाल, कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में, जो लोग वर्क फ्रॉम होम के तहत काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के साथ वक्त बिताने का पूरा समय मिलेगा। लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ घर पर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

1. जरूरी चीजों का कर लें इंतजाम
लॉकडाउन के कारण बाजार में ज्यादातर दुकानें बंद ही रहेंगी। इसलिए घर में जरूरी चीजों की किल्लत हो सकती है। अगर इस तरह की समस्या पैदा हुई तो टेंशन हो सकती है। इसलिए घर में जरूरी चीजों का इंतजाम कर लें, ताकि आपका काम सही ढंग से चलता रहे। ऐसा नहीं होने की स्थिति में पार्टनर आपसे खफा हो सकता है और लड़ाई-झगड़े की नौबत भी आ सकती है।

Latest Videos

2. पार्टनर का करें सहयोग
जब आप घर में हैं और आपके पास कोई काम नहीं है तो घरेलू कामों में पार्टनर का सहयोग करें। जरूरी नहीं कि छोटी-छोटी जरूरतों के लिए आप पार्टनर पर ही निर्भर रहें। कम से कम चाय तो बना ही सकते हैं। अगर आप खुद चाय बना कर पार्टनर को देंगे तो यह अच्छा लगेगा। इससे पता चलेगा कि आप केयर करने वाले इंसान हैं।

3. कर सकते हैं फ्यूचर की प्लानिंग
काम में लगातार व्यस्त रहने के कारण पहले आपको इतना वक्त नहीं मिल पाता था कि आप साथ बैठ फ्यूचर की कोई प्लानिंग कर सकें। अब आपके पास समय ही समय है। ऐसे में, आप पार्टनर के साथ बैठ कर ठीक तरह से फ्यूचर की प्लानिंग कर सकते हैं। 

4. बच्चों को दें वक्त
लॉकडाउन होने के पहले ही कोरोना के कारण बच्चों के स्कूल बंद हो गए थे। अब आप भी घर में हैं और बच्चे भी। इसलिए उन्हें पूरा वक्त दें। बच्चों के साथ बैठ कर सिर्फ पढ़ाई-लिखाई की ही बात नहीं करें, उनके साथ खेलें भी। आप बच्चों के साथ कोई भी इनडोर गेम जैसे कैरम, शतरंज या लूडो खेल सकते हैं। इससे बच्चे बेहतर महसूस करेंगे और आप भी।

5. वाद-विवाद से बचें
पहले आपके पास समय की कमी होती थी। आज की भागमभाग वाली जीवनशैली में दफ्तर आने-जाने में ही काफी समय बीत जाता है। अब आप हर समय एक साथ होंगे। कई बार बातचीत के दौरान नहीं चाहते हुए भी कुछ ऐसी चर्चा चल पड़ती है, जिससे वाद-विवाद होने की गुंजाइश रहती है। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो लॉकडाउन की टेंशन में आपकी परेशानी बढ़ जाएगी। जहां तक हो सके, माहौल हल्का-फुल्का रखें और एन्जॉय करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute