Research : इन वजहों से कुछ पार्टनर जल्दी सुलझा लेते हैं झगड़े

रिलेशनशिप में शायद ही ऐसे पार्टनर्स मिलें, जिनके आपस में झगड़े नहीं होते हों। लेकिन कुछ पार्टनर्स जहां बहुत जल्दी अपने झगड़े खत्म कर लेते हैं, वहीं कई इसे लेकर लंबे समय तक परेशान रहते हैं। इसे लेकर एक रिसर्च में रोचक बातें सामने आई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 7:41 AM IST / Updated: Jan 09 2020, 01:16 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क। रिलेशनशिप में शायद ही ऐसे पार्टनर्स मिलें, जिनके आपस में झगड़े नहीं होते हों। लेकिन कुछ पार्टनर्स जहां बहुत जल्दी अपने झगड़े खत्म कर लेते हैं, वहीं कई इसे लेकर लंबे समय तक परेशान रहते हैं। इसे लेकर एक रिसर्च में रोचक बातें सामने आई हैं। शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्या वजह है कि कुछ लोग आपसी मतभेदों को जल्दी दूर कर लेते हैं और सकारात्मक जीवनशैली अपना कर चलते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसे लोग अपेक्षाकृत खुशहाल जीवन जीते हैं और किसी न किसी सार्थक काम में लगे होते हैं। जानते हैं इसके बारे में। 

कहां हुई यह रिसर्च
यह रिसर्च अमेरिका की टेनेसी यूनिवर्सिटी में हुई। इसके लिए रिसर्च टीम ने जोड़ों के दो अलग-अलग ग्रुप बनाए और उनसे बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने उनके रिलेशनशिप में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इसमें उनकी आयु का भी ध्यान रखा गया। 57 जोड़े ऐसे लिए गए जो अपेक्षाकृत युवा थे और उनकी शादी हुए या रिलेशनशिप को करीब 7 साल हो चुके थे। इसके अलावा 64 जोड़े ऐसे लिए गए जो करीब 70 साल के थे और उनकी शादी हुए भी करीब 40 साल हो चुके थे। इन्हें अपने बीच होने वाले प्रमुख विवादों के बारे में बताने को कहा गया।

Latest Videos

शिक्षित जोड़ों ने दिया सकारात्मक जवाब
इस रिसर्च से यह बात पता चली कि संबंधों में उन लोगों के बीच कम समस्याएं आती हैं, जो शिक्षित होते हैं। अगर उनके बीच विवाद की कोई स्थिति बनती भी है तो वे उसे सकारात्मक तरीके से सुलझाने की कोशिश करते हैं और अक्सर अपने विवादों को खत्म कर लेते हैं। वहीं, कम पढ़े-लिखे लोग विवाद होने की स्थिति में उसे और भी बढ़ा देते हैं। वे समझ नहीं पाते कि विवाद का हल कैसे करें और लड़ते-झगड़ते हुए भी साथ ही रहते हैं।

शिक्षित जोड़े हो जाते हैं अलग
शोधकर्ताओं ने यह पाया कि अगर विवाद हल नहीं हो सका तो शिक्षित और उच्च आय वर्ग के लोग अलग होने में ज्यादा देर नहीं करते। वे रिलेशनशिप को खत्म कर देते हैं। शादीशुदा होने की स्थिति में तलाक लेने का निर्णय कर लेना उनके लिए मामूली बात है। वहीं, कम पढ़े-लिखे और निम्न आयवर्ग के लोग ऐसा नहीं करते।

किन बातों को लेकर होते हैं झगड़े
शोधकर्ताओं ने बताया कि स्टडी के दौरान उन्हें पता चला कि अधिकांश जोड़ों के विवाद अंतरंगता, छुट्टियां, घरेलू मामले, पैसे और अवैध संबंधों को लेकर होते हैं। शोध में शामिल ज्यादातर लोगों ने कहा कि उनके लिए कुछ मुद्दों को सुलझा पाना कठिन हो जाता है, पर उन्हें यह भरोसा जरूर रहता है कि समय के साथ झगड़े सुलझ जाएंगे। यह स्टडी 'फैमिली प्रॉसेस' जर्नल में प्रकाशित हुई है और इसके मुख्य लेखक एमी राउर हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts