27 की इस लड़की को सचमुच में 69 साल का 'बुड्ढा' मिल गया,सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं, इनके प्यार के चर्चे

कहावत है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। पिछले दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन 56 साल के ललित मोदी और बॉलीवुड में कभी फेमस रहीं 46 साल कल सुष्मिता सेन के प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। लेकिन यह कपल इनसे भी आगे निकला। इस जोड़ी में 42 साल का अंतर है।

वर्ल्ड न्यूज. वर्ष 1964 में एक हिंदी फिल्म आई थी-संगम। इसमें राजकपूर और वैजयन्ती माला पर एक गाना फिल्माया गया था-'हाय मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया।' हालांकि वो सिर्फ फिल्मी गीत था, लेकिन इस लड़की ने यह साबित कर दिया है। इस लड़की का नाम है जैकी। मूलत: फिलीपींस की रहने वालीं 27 साल की जैकी ने 69 वर्षीय डेव से लव मैरिज की है। कहावत है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। पिछले दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन 56 साल के ललित मोदी और बॉलीवुड में कभी फेमस रहीं 46 साल कल सुष्मिता सेन के प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। लेकिन यह कपल इनसे भी आगे निकला। इस जोड़ी में 42 साल का अंतर है। पढ़िए एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी...

Latest Videos

TikTok पर famous है यह कपल
जैकी और डेव नियमित रूप से टिकटॉक पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। यह जोड़ी TikTok पर काफी famous है। हालांकि लोगों के कमेंट़्स यह भी आ रहे हैं कि जैकी ने यह शादी सिर्फ वीजा हासिल करने के लिए ऐसा किया। लोगों का मानना है कि आमतौर पर पुरुष की उम्र महिला से शादी के समय 2.3 वर्ष अधिक होती है। लेकिन इस जोड़ी ने रिलेशनशिप की इस ऑथेन्टिसिटी पर सवाल उठाते हुए उम्र को बहुत पीछे छोड़ दिया। इनकी मैरिज को 5 साल हो चुके हैं। लेकिन लोगों को लगता है कि जैकी हमेशा से डेव के पैसों के पीछे है। टिकटॉक पर कुछ लोगों ने जैकी पर आरोप लगाया है, उसने अपने पति के ग्रीन कार्ड और पैसों के लिए इस्तेमाल कर रही है।

जैकी और डेव द्वारा पोस्ट की गई लगभग हर क्लिप पर ट्रोल्स द्वारा सैकड़ों कमेंट़्स हैं, जो मानते हैं कि युवती ने सिर्फ पैसे और वीजा के लिए शादी की है। यह अलग बात है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बावजूद इस कपल को कोई फर्क नहीं पड़ता। सबसे बड़ी बात इस कपल की 32000 फैन्स फॉलोइंग है, जिनके लिए यह कपल अपनी रोमांटिक स्टोरी की छोटी क्लिक शेयर करते रहते हैं। डेव कहते हैं-"मैं 69 साल का हूं। और हमारे लिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

यह भी पढ़ें
First-Degree Murder: जब प्रेमी को मालूम चला कि प्रेमिका 3 महीने की प्रेग्नेंट है, उसके तो होश उड़ गए
महिला ने प्रेमी और बेटी के साथ मिलकर 19 साल की गर्भवती का किया मर्डर, कोख से चुराया नवजात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'