श्रद्धा वाकर की Last Photo, जिसमें वो आफताब के साथ काफी खुश नजर आ रही है, जानें Happy Days का सच

श्रद्धा वाकर भले ही अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी मोहब्बत की एक-एक परत खुल रही है। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले वो ऋषिकेश केस के ट्रिप पर गई थी। वो काफी खुश नजर रही थी। सवाल है कि उसका हैप्पी डे इतना बदसूरत कैसे हो गया।

रिलेशनशिप डेस्क. श्रद्धा वाकर (shraddha walker) जिसने अपनी जिंदगी अपने शर्तों पर जीने के लिए चुना, लेकिन शायद उसकी यही आजादी उसके लिए महंगा पड़ गया। प्यार में पड़ी वाकर को सही और गलत का फर्क नहीं नजर आया। तभी तो जब मुंबई में आफताब ने उसपर पहली दफा हाथ उठाया था बावजूद उसके वो फैमिली को छोड़कर दिल्ली उसके साथ आ गई। श्रद्धा वाकर के खूबसूरत दिनों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरने के कुछ दिन पहले श्रद्धा उत्तराखंड के ऋषिकेश के ट्रिप पर गई थी। वहां उसने इंस्टाग्राम रील भी बनाया था।

सोशल मीडिया पर श्रद्धा वारकर और उसके पार्टनर आफताब की दो अलग-अलग व्यक्तित्व नजर आता है। वाकर जहां सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थी, वहीं आफताब के इंस्टाग्राम पर 28,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। वो फूड ब्लॉग चलाता था। वाकर ने अपनी हत्या से एक हफ्ते पहले, उसने हिमाचल प्रदेश में एक किताब पढ़ते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर को 11 मई को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था, 'हर गुजरते दिन अधिक से अधिक एक्सप्लोर करना।' 

Latest Videos

इससे काफी वक्त पहले उसने अपने लिव इन पार्टनर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की दी। जिसका कैप्शन उसने ''हैप्पी डेज''दिया था। इस तस्वीर को उसने वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर की थी।यह इकलौती फोटो थी जिसे उन्होंने आफताब के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को एक पथिक यानी  wanderer  के रूप में डिसक्राइब किया था।

अपनी हत्या से पहले वो ऋषिकेश में गंगा के किनारे एक शांत स्थान से एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी। कैप्शन से पता चलता है कि उसे यात्रा करने का काफी शौक था और उसे नई जगहों की खोज करना पसंद था। उसने लिखा था,'1500 किलोमीटर की यात्रा के एक लंबे थकाऊ दिन के बाद मैंने अपने दिन को एक दृश्य के साथ समाप्त करने का फैसला किया, संभवतः एक सूर्यास्त। वशिष्ठ गुफा में गंगा तट पर उतरे। कौन जानता था कि यह मेरे लिए एक पुकार है, गंगा के परम निर्मल तट पर बैठे हुए...''

ये केवल दो पोस्ट हैं जो उन्होंने मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले की उसके इंस्टाग्राम पर बस गिनी चुनी तस्वीरे हैं। श्रद्धा के इंस्टाग्राम को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त नहीं गुजारती थी, या ज्यादा चीजें शेयर करना पसंद नहीं था। लेकिन सोशल मीडिया की वजह से ही उनके मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ। 

खूबसूरत नहीं थी लव स्टोरी

श्रद्धा वाकर का रिश्ता आफताब के साथ शुरुआत से ही खराब था। आफताब ने मुंबई में ही उनके साथ मारपीट की थी। जिसकी जानकारी वो अपने पिता और दोस्तों को दी थी। उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को दिल्ली आने के बाद ये भी बताया था कि वो उसे छोड़ना चाहती है। लेकिन वो मरने की धमकी देता है। अब तक जो बातें सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि ये लव स्टोरी कभी खूबसूरत रही ही नहीं। श्रद्धा के दोस्तों का कहना है कि अगर वो पहले ही मजबूत कदम उठा लेती तो आज वो जिंदा होती।

बता दें कि आफताब के साथ वो काफी वक्त से लिव इन में रह रही थी।इस रिश्ते के खिलाफ उनकी फैमिली थी। जिसकी वजह से दोनों मुंबई छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गये थे। यहां पर 15 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा का गला दबाकर मौत के नींद सुला दिया। इतना ही नहीं वो प्रेमी से इस कदर हैवान बन गया कि उसने वाकर की शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में भर दिया। वो हर रोज उसके टुकड़े को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंका करता था। ताकि वो पकड़ा ना जा सकें। लेकिन कहते हैं ना जुर्म को कितना भी छुपाओं वो एक ना एक दिन सामने आ जाता है। वो वर्तमान में लॉक-अप में 24/7 निगरानी में है।

और पढ़ें:

श्रद्धा वाकर का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं होता, तो आफताब नहीं होता बेनकाब, हत्या के बाद किए ये 5 काम

प्रेमिका के बार-बार इस डिमांड को सुनकर हैवान बन गया आशिक, टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंकी बॉडी

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल