पत्नी से दूर पुलिस कांस्टेबल का दर्द छलक पड़ा। उसने छुट्टी के लिए एक ऐसा आवेदन पत्र लिखा जिसे जानकर लोग हैरान हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उस खत के खूब चर्चे हो रहे हैं।
रिलेशनशिप डेस्क. शादी करने के बाद जब दो लोग एक साथ रहने आते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि वो एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारे। वो खास पलों को मिलकर एन्जॉय करें। पति-पत्नी जितना एक दूसरे के साथ रहते हैं वो उतना एक दूसरे को समझते हैं। लेकिन कई पेशे में ऐसा मुमकीन नहीं हो पाता है। पुलिस की नौकरी में एक आदमी अपनी गृहस्थ जीवन के मजे ज्याद नहीं ले पाता है। उसे हर वक्त ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है। लेकिन एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी के साथ वक्त गुजारने के लिए छुट्टी अप्लाई की वो भी अनोखे तरीके से।
कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के लिए रोचक पत्र लिखा
यूपी के बलिया जनपद के डॉयल 112 में तैनात एक कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए जो आवेदन दिया। वो भी रोचक तरीके से। सिपाही ने अपने एप्लीकेशन में लिखा,' महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है तथा उनके साथ रहना है। प्रार्थी घर पर निवास करेगा। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिवस का ईएल देने की कृपा करें।'
देश की सेवा में तैनात जवान देते हैं अपनी खुशी की कुर्बानी
सिपाही ने अपना आवेदन आगे भेज दिया है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उसी छुट्टी मंजूर हुई कि नहीं। यह एक सिपाही का दर्द नहीं है, बल्कि पुलिस, आर्मी में तैनात जवानों को इस दर्द से गुजरना पड़ता है। देश की सुरक्षा के लिए उन्हें त्योहारों में छुट्टी नहीं मिल पाती है।
परिवार भी जवान जितना महान
लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस दर्द में पुलिस विभाग में काम करने वाले लोग गुजरते हैं, उतनी ही कुर्बानी उनके परिवारवाले भी देते हैं। एक पत्नी भी अपने पति से दूर घर परिवार को अकेले चलाती है। पत्नी पति के साथ खड़ी होती है। उसके पीछे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर होती है।इसलिए उनका भी सम्मान ठीक वैसे ही होना चाहिए जैसे देश के लिए तैनात सिपाही और जवान की होती है।
और पढ़ें:
अपने घर में बैठकर दुल्हन...अमेरिकी दूल्हे से करेगी शादी, फिर खुद पति-पत्नी बन करेगी ये काम
कैदी के प्यार में पड़ी पुलिस ऑफिसर, जेल में शुरु किया 'धंधा', मोबाइल ने खोल दी पोल