Study: ब्रेकअप के बाद भी लोग करते हैं पहले जैसे पार्टनर की तलाश

आम तौर पर ब्रेकअप के बाद लोग अलग किस्म के पार्टनर की तलाश करते हैं, लेकिन एक रिसर्च स्टडी से पता चला है कि अक्सर ऐसा नहीं हो पाता है। लोग पहले जैसे लोगों के प्रेम में दोबारा पड़ जाते हैं। 
 

रिलेशनशिप डेस्क। ऐसा देखा गया है कि पार्टनर्स के बीच जब ब्रेकअप होता है तो वे दोबारा रिलेशनशिप बनाने के लिए अलग तरह के लोगों की तलाश करते हैं, लेकिन एक रिसर्च स्टडी से पता चला है कि अक्सर ऐसा हो नहीं पाता और वे पहले जैसे स्वभाव वाले लोगों के प्रेम में दोबारा पड़ जाते हैं। यह रिसर्च स्टडी वॉशिंगटन से प्रकाशित जर्नल 'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशलन एकेडमी ऑफ साइंसेस' में प्रकाशित हुई है। इसमें कहा गया है कि कोई ब्रेकअप के बाद हर कोई यही सोचता है कि अब वह किसी अलग तरह के नेचर वाले व्यक्ति से डेट करेगा, लेकिन वास्तव में ऐसा हो नहीं पाता है। इस स्टडी के प्रमुख लेखक यूबिन पार्क का कहना है कि हमारे रिसर्च से यह पता चलता है कि लोग बार-बार पहले जैसे पार्टनर से मिलते-जुलते लोगों की तरफ अट्रैक्शन महसूस करते हैं। 

कई सालों तक चली स्टडी
यह स्टडी कई सालों तक चली और इसमें 332 लोगों के पहले और अभी के पार्टनर्स की पर्सनैलिटी के अलग-अलग पहलुओं की तुलना की गई। इस स्टडी में कई एज ग्रुप के लोगों को शामिल किया गया था। इसमें यह टेन्डेंसी देखी गई कि लोगों ने वैसे पार्टनर्स को ही पसंद किया था जो उनसे मिलते-जुलते स्वभाव वाले थे, जिनके साथ उनका ब्रेकअप हुआ था। इस स्टडी में शामिल लोगों से उनके अपने स्वभाव, पार्टनर के स्वभाव की खासियत, आपसी समझौते, एक-दूसरे के बर्ताव को सहने की सीमा और रिश्ते में खुलेपन को लेकर बातचीत की गई। 

Latest Videos

पार्टिसिपेंट्स से लिए गए ओपिनियन
इस स्टडी में पार्टिसिपेंट्स से कुछ कॉमन स्टेटमेंट को लेकर ओपिनियन पोल किया गया। ये स्टेटमेंट थे - मैं आम तौर पर विनम्र और रिजर्व रहता हूं, मैं कई तरह की एक्टिविटीज में इंटरेस्ट लेता हूं, मैं किसी काम की योजना बना कर उसे पूरा करता हूं। रिस्पॉन्डेंट्स से इन स्टेटमेंट को लेकर सहमति या असहमति जताने को कहा गया। रिसर्चर्स ने अपनी एनालिसिस में यह पाया कि लोगों ने जो प्रतिक्रिया जाहिर की, उससे पता चला कि पहले के पार्टनर और वर्तमान पार्टनर को लेकर उनके रवैये में कोई खास फर्क नहीं था।

लोगों के नजरिए में नहीं आता बदलाव
इस स्टडी से यह पता चलता है कि ब्रेकअप के बावजूद रिलेशनशिप को लेकर लोगों के नजरिए में ज्यादा बदलाव नहीं आ पाता है। इस स्टडी के मुख्य शोधकर्ता पार्क का कहना है कि हर रिलेशनशिप में लोग पहले रहे पार्टनर की छवि देखने की कोशिश करते हैं। ब्रेकअप के बावजूद लोग पार्टनर को भूल नहीं पाते। पार्क का कहना है कि इसीलिए ब्रेकअप से समस्या का समाधान नहीं हो पाता। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि अगर उनके और पार्टनर के बीच कोई समस्या आ रही हो तो मिल-बैठ कर उसका समाधान करने की कोशिश करें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?