शराब की लत इंसान की सोचने समझने की शक्ति को छीन लेता है। इसकी वजह से कई घर विरान हो जाते हैं। ग्वालियर में अल्कोहल एडिक्ट पति ने अपनी गर्भवती पत्नी जान लेने की कोशिश की। जिस तरह से उसने अपनी पत्नी को टॉचर किया उसे सुनकर परेशान हो जाएंगे।
रिलेशनशिप डेस्क.सात फेरे लेकर उसने पत्नी को खुश रखने और रक्षा करने का वादा किया होगा। लेकिन शराब में ऐसा डूबा कि खुश रखना तो दूर उसको सबसे बड़ा दर्द देने वाला भी वहीं बन गया। कहानी एक ऐसे पति की है जिसने अपनी गर्भवती पत्नी को बड़ी बेरहमी से मारने की कोशिश की। लेकिन वक्त रहते महिला को बचा लिया गया। गंभीर हालत में उसने अपने बच्चे को जन्म भी दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी को ढूंढ रहा है। चलिए वारदात की कहानी सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।
क्या है पूरा मामला
ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के रनगंवा गांव में रहने वाली शिवानी गुर्जर की 3 साल पहले भिंड के गोहद स्थित गांव सिरसोद में हुई थी। राम गणेश गुर्जर पूरे समाज के सामने सात वचन देकर शिवानी को अपना बनाया था। दो भाइयों की इकलौती बहन कई सपने लेकर ससुराल पहुंची थी। लेकिन जब उसे पता चला कि उसका पति जो पेशे से ड्राइवर है शराब का लती है तो उसके सारे सपने टूट गये। राम गणेश अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। जब वो प्रेग्नेंट हुई तो मायके चली गई। सात महीने से वो मायके में रह रही थी। वो अपने आनेवाले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रही थी।
प्रेग्नेंट वाइफ को मारने की कोशिश की
लेकिन पत्नी की खुशी अत्याचारी पति से देखा नहीं गया। वो रात के अंधेरे में सुसराल पहुंचा और जिस कमरे में शिवानी सो रही थी वहां गया। शिवानी के भाई भूपेंद्र ने बताया कि जब उसकी बहन कमरे में सो रही थी तब पीछे की दीवार फांदकर राम गणेश घर में दाखिल हो गया और बिजली का तार शिवानी के गले में बांध दिया। इसके बाद करंट लगाकर भाग निकला। बिजली का छटका लगते ही शिवानी चिल्लाने लगी।
फरार पति को तलाश रही पुलिस
चीख सुनकर उसकी फैमिली वहां पहुंची, वो गंभी रूप से झुलस गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था में उसने इस दुनिया में अपने बच्चे को लाया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवानी खतरे से बाहर है और उसका बच्चा भी हेल्दी है। शिवानी के बयान पर पुलिस ने आरोपी राम गणेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। जिसको पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।
और पढ़ें:
सर्दी के मौसम में घर पर बनाकर पिएं ये ड्रिंक, बिना एक्सरसाइज मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी
विटामिन की कमी वजाइना के हेल्थ पर डाल सकता है असर, जानें डाइट और योनि कनेक्शन