मैसेज करने के इन 4 तरीकों से पता चलती है लड़की के दिल की बात

सार

एक समय था जब प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को आज की तरह संदेश नहीं भेज सकते थे। फिर भी वे कोई न कोई तरीका निकाल ही लेते थे। आज जमाना टेक्नोलॉजिकल रेवोल्यूशन का है। सबके पास स्मार्टफोन है और सभी सोशल मीडिया से जुड़े हैं। ऐसे में, मैसेज भेजने के तरीके में भी बदलाव आया है। 
 

लाइफस्टाइल डेस्क। एक समय था जब प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को आज की तरह संदेश नहीं भेज सकते थे। फिर भी वे कोई न कोई तरीका निकाल ही लेते थे। आज जमाना टेक्नोलॉजिकल रेवोल्यूशन का है। सबके पास स्मार्टफोन है और सभी सोशल मीडिया से जुड़े हैं। ऐसे में, मैसेज भेजने के तरीके में भी बदलाव आया है। अब वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर, इंस्टाग्राम और दूसरे ऐप्स के जरिए मैसेज भेजे जाते हैं। कई बार पार्टनर्स को इस बात का संदेह होता है कि उनके बीच रिलेशन सिर्फ दोस्ती का है या वाकई वे प्रेम के संबंध में हैं। अक्सर लड़के इसे लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं। लेकिन लड़की के मैसेज भेजने के तरीके से आप उसके दिल की बात को समझ सकते हैं। आप जान जाएंगे कि आपका रिश्ता महज दोस्ती का है या उससे आगे बढ़ कर दिल के रिश्ते में बदल गया है।

1. अगर निकनेम का यूज करे
आपकी फ्रेंड जो मैसेज करती हो, उसमें अगर आपके निकनेम का यूज करे तो समझना चाहिए कि वह दोस्ती के रिश्ते से आगे बढ़ कर दिल के रिश्ते तक पहुंच बना रही है। आपके निकनेम का यूज कोई लड़की तभी करती है, जब उसकी आपसे काफी अंतरंगता हो और आपके साथ वह कम्फर्टेबल फील करती हो। 

Latest Videos

2. पर्सनल इमोजी और स्टिकर्स का यूज
रिसर्च से पता चला है कि लोग किसी को जो इमोजी या स्टिकर भेजते हैं, वह उनके उस शख्स के साथ रिलेशन के स्टेटस से जुड़ा होता है। अगर आपकी दोस्त आपको वॉट्सऐप या मेसेंजर पर मैसेज भेजने के साथ पर्सनल इमोजी या वैसे स्टिकर्स ज्यादा भेजे जो प्यार वाले हों तो समझना चाहिए कि वह आपसे मुहब्बत करती है। हर किसी को कोई पर्सनल इमोजी नहीं भेजता। अगर लड़की आपको लव इमोजी जो हार्ट जैसे बने होते हैं, या लिप्स यानी किस इमोजी भेजती हो तो यह प्यार का खुला संकेत है। 

3. आपके ऑफ डेज के बारे में पूछे
अगर लड़की मैसेज कर पूछे कि आपका ऑफ डे कब होता है, यानी किस दिन आपको काम से छुट्टी मिलती है तो आप समझ सकते हैं कि वह आपसे मिलना चाहती है और इसके लिए समय फिक्स करना चाहती है। ऐसा कोई तभी करता है जब उसके दिल में प्यार की फीलिंग हो और वह रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हो।

4. प्रोफाइल पिक और स्टेटस पर करती हो कमेंट
अगर आपकी फ्रेंड आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक और स्टेटस पर हमेशा ध्यान रखती हो और जैसे ही आप कोई नया स्टेटस डालते हों, तुरंत कमेंट करती हो तो समझ लें कि वह आपके ख्यालों में डूबी रहने लगी है। इससे पता चलता है कि वह हमेशा आपके मैसेज को चेक करती है। ऐसा कोई लड़की तभी करती है, जब वह उस शख्स के लिए स्पेशल फीलिंग रखने लगी हो।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दबंग Look में High Security के साथ Airport पहुंचे Salman Khan #Shorts
'आईना झूठ बोलता ही नहीं' Tahawwur Rana मुद्दे पर BJP MP Sudhanshu Trivedi का Congress पर हमला