इन 4 राशि वाले लोग लव मैरेज के मामले में होते हैं लकी, करते हैं अपनी पसंद से शादी

Published : Jul 09, 2022, 09:30 AM IST
इन 4 राशि वाले लोग लव मैरेज के मामले में होते हैं लकी, करते हैं अपनी पसंद से शादी

सार

हर किसी की चाहत होती है कि वो जिससे प्यार करें उसी के साथ शादी। लेकिन ऐसा हर किसी की लाइफ में नहीं होता है। ज्योतिष के अनुसार लव मैरेज को लेकर चार राशि वाले लोग लकी होते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. हर किसी के मन में जीवनसाथी को लेकर एक ख्याल रहता है कि वो जिसे चाहे उसके साथ जिंदगी गुजारे। यानी जिससे मोहब्बत करें उसी के साथ शादी हो। इसके पीछे वजह आपसी तालमेल और प्यार होता है। लेकिन ये चाहत हर किसी की पूरी नहीं होती है। कुछ ही लोग होते हैं जो अपने लव को लव मैरेज बना पाते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार कौन-कौन सी राशि है जो प्रेम विवाह के मामले में भाग्यशाली होते हैं।

मेष राशि वाले प्यार को जीवन भर के लिए पा लेते हैं

मेष राशि के लोग अपनी पसंद से शादी करते हैं। वो स्वतंत्र और शांत नेचर वाले होते हैं। जो चाहते हैं उसे पूरा करते हैं। हालांकि इनकी गृहस्थ लाइफ के शुरुआती दिनों में थोड़ी सी समस्या आती है। लेकिन मेष राशि वाले शांति प्रिय होने की वजह से शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना लेते हैं।

कुंभ राशि वाले साथी के प्रति होते हैं समर्पित

कुंभ राशि वाले लोग भी लव मैरेज के मामले में लकी होते हैं। ज्योतिष के अनुसार वो जिससे वादा करते हैं उसे पूरी तरह निभाते हैं। इसलिए जब वो किसी से प्यार करते हैं तो पूरी ईमानदारी के साथ उससे शादी करने की कोशिश करते हैं और सफलता भी हासिल करते हैं। इस राशि के लोग गंभीर स्वभाव वाले माने जाते हैं।

मकर राशि वालों को प्यार को पाने में नहीं करना पड़ता संघर्ष

मकर राशि वाले लोग प्रेम विवाह के मामले में बहुत ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। इन्हें अपने प्रेमी या प्रेमिका से विवाह करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। ये अपने पार्टनर को लेकर काफी ईमानदार रहते हैं। इनकी शादीशुदा जिंदगी भी काफी कामयाब होती है।

वृषभ राशि की कुंडली में भी होता है प्रेम विवाह

वृषभ राशि के लोग मेहनती और  दृढ़ निश्चयी होते हैं। ये नेचर से बहुत ज्यादा जिद्दी माने जाते हैं। अगर ये सोच लेते हैं कि जिससे प्यार किया है उसी से शादी करेंगे तो ऐसा वो करके रहते हैं। इनके फैसले को कोई बदल नहीं सकता है। 

और पढ़ें:

ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल हैं बेहद स्टाइलिश, पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं गुजरात की ये बेटी

एक कप कॉफी सेक्स लाइफ को बना सकती है मजेदार, जानें कैसे करता है ये काम

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं