जब कोई लाइफ से दूर हो जाए तो बहुत दर्द देती हैं ये 5 बातें

प्यार के रिश्ते में जब पार्टनर्स साथ होते हैं तो इस रिश्ते का महत्व वे समझ नहीं पाते। लेकिन किसी वजह से जब वे अलग हो जाते हैं तो उन्हें कुछ समय के बाद एक-दूसरे की कमी खलने लगती है। जो लोग जितने ज्यादा संवेदनशील होते हैं, उन्हें परेशानी उतनी ही ज्यादा होती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 6:33 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क। प्यार के रिश्ते में जब पार्टनर्स साथ होते हैं तो इस रिश्ते का महत्व वे समझ नहीं पाते। लेकिन किसी वजह से जब वे अलग हो जाते हैं तो उन्हें कुछ समय के बाद एक-दूसरे की कमी खलने लगती है। जो लोग जितने ज्यादा संवेदनशील होते हैं, उन्हें परेशानी उतनी ही ज्यादा होती है। कई बार वे गलतियां करते हैं, पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते और उसकी भावनाओं पर भी चोट पहुंचाते हैं। लेकिन जब उनके बीच ब्रेकअप हो जाता है तो उन्हें कभी न कभी इसका एहसास होता है कि उनकी गलती कितनी ज्यादा थी। लेकिन तब पछताने के सिवा और उनके पास कोई चारा नहीं होता। जानें, ब्रेकअप के बाद कैसी मानसिक परेशानियों से गुजरते हैं लोग। 

1. गहरी उदासी
अक्सर गुस्से में पार्टनर्स ब्रेकअप तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में वे जब अकेले पड़ जाते हैं तो कई बार गहरी उदासी का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में वे अकेले में रोते तक हैं। उनकी कोशिश होती है कि शायद उन्हें फिर पार्टनर का साथ मिल जाए, पर ऐसा हो पाना आसान नहीं होता।

Latest Videos

2. पुरानी यादें
ब्रेकअप के बाद पुरानी यादें भी काफी परेशान करती हैं। पार्टनर के साथ बिताए गए अच्छे वक्त याद आते हैं। उन जगहों की याद आती है, जहां साथ-साथ घूमने जाते थे। इन यादों से उदासी और भी बढ़ती है।

3. पश्चाताप
ब्रेकअप के बाद कुछ लोग पश्चाताप की भावना से भी भर उठते हैं। जो लोग ज्यादा संवेदनशील नहीं होते, उन्हें कोई खास परेशानी नहीं होती। वे जिंदगी के दूसरे मामलों में उलझ जाते हैं, पर संवेदनशील पार्टनर को पछतावा तो होता ही है।

4. नहीं भरते दिल के जख्म
लोग कहते हैं कि समय के साथ जख्म भर जाते हैं, पर दिल को जो जख्म मिलते हैं, वे जल्दी नहीं भरते। कभी भी किसी याद से वे जख्म फिर से रिसने लगते हैं, भले ही वक्त कितना ज्यादा क्यों न बीत चुका हो। 

5. पीड़ा का अनुभव
कहते हैं कि ऐसे लोगों का पीड़ा सहने का अनुभव बढ़ता ही चला जाता है, जिन्हें बिना किसी खास गलती के संबंधों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग तुरंत दूसरों के दुख-दर्द को समझ जाते हैं और उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करते हैं। 

  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi