शादी से पहले हर कपल को जरूर करवाने चाहिए ये 6 टेस्ट, नहीं तो हो सकती है कई गंभीर समस्याएं

अगर आप इस वेडिंग सीजन में शादी करने जा रहे हैं, तो शादी से पहले अपने ये 6 मेडिकल टेस्ट जरूर करा लें, ये आपको कई समस्याओं से बचाते हैं।

Deepali Virk | / Updated: Nov 22 2022, 03:40 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क : हमारे समाज में शादी होने से पहले कुंडलियों का मिलान होता है। लड़का-लड़की के गुणों को मिलाया जाता है। जिसके बाद उनकी शादी होती है। लेकिन कुंडली और गुणों के मिलने के अलावा भी कई ऐसी चीज है जो शादी से पहले हमें करनी चाहिए। उन्हीं में से एक है कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट कराना। जो हर कपल को शादी से पहले जरूर करवाना चाहिए। ताकि वह भविष्य में किसी भी तरह की बीमारियों की संभावना से बच सकें और प्रेगनेंसी के दौरान भी किसी तरह की कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं आए। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे छह मेडिकल टेस्ट जो है कपल को शादी से पहले जरूर करवाना चाहिए..

फर्टिलिटी टेस्ट
हर कपल को शादी से पहले फर्टिलिटी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। इससे भविष्य में बच्चा पैदा करने में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। फर्टिलिटी की प्रॉब्लम सिर्फ महिलाओं में नहीं बल्कि पुरुषों में भी हो सकती है, इसलिए दोनों को फर्टिलिटी टेस्ट करवाना चाहिए।

Latest Videos

ब्लड ग्रुप टेस्ट
वैसे तो ज्यादातर लोगों को पता होता है कि उनका ब्लड ग्रुप क्या है लेकिन आप जिस व्यक्ति से शादी करने वाले हैं उसका ब्लड ग्रुप जानना भी आपके लिए जरूरी है। ताकि भविष्य में जरूरत हो तो आप एक-दूसरे को अपना ब्लड डोनेट कर सकें। खासकर जब गर्भावस्था की बात आती है तो ब्लड ग्रुप बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कुछ ब्लड ग्रुप एक दूसरे के साथ संगत नहीं होते हैं और गर्भधारण के दौरान समस्याएं हो सकती हैं।

HIV and STDs टेस्ट
एचआईवी और एसटीडी संक्रमण आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं और इसलिए यह जानना जरूरी है कि क्या आप या आपका साथी तो इस संक्रमण से ग्रसित नहीं है। पहले से इस टेस्ट को करवाने से आप भविष्य को जोखिमों को कम कर सकते हैं।

थैलेसीमिया टेस्ट
कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) टेस्ट करके थैलेसीमिया का पता लगाया जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट है जो बच्चों में जन्म दोष की संभावना को रोकने के लिए आवश्यक होता है। इस टेस्ट के जरिए ये पता लग सकता है कि आपको थैलेसीमिया माइनर है या नहीं। थैलेसीमिया माइनर होना कोई समस्या नहीं है, जब थैलेसीमिया माइनर वाले दो लोग शादी करते हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना होती है कि पैदा होने वाले बच्चे को थैलेसीमिया मेजर हो सकता है जो चिंता का कारण है। इसलिए आप शादी से पहले ही इसका टेस्ट करवा लें।

ओवरी टेस्ट
30 की उम्र के बाद शादी करने वाली महिलाओं को सलह दी जाती है कि शादी से पहले वो अपना ओवरी टेस्ट करवा लें। दरअसल, 30 के दशक में महिलाएं आम तौर पर अंडे की कोशिकाओं के उत्पादन में कमी का अनुभव करती हैं जो गर्भधारण करने में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में आप एक बार अंडाशयों का टेस्ट जरूर करवाएं।

जेनेटिक टेस्ट
शादी से पहले लड़का और लड़की को अपने अनुवांशिक परीक्षण यानी की जेनेटिक टेस्ट करवाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि क्या उन्हें पारिवारिक बीमारी तो नहीं है।

और पढ़ें: दुल्हन बनने से किया इंकार, तो पागल आशिक ने खुद को और लड़की को कर दिया आग के हवाले

सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के ये 5 लुक्स, इस बार आप भी करें ट्राई

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह