ये 8 बातें जो आपकी शादीशुदा जिंदगी को कर सकती है खत्म, कहीं आपके मैरेड लाइफ में तो नहीं है शामिल

शादीशुदा जिंदगी अगर खुशहाल हो तो जीवन का सफर आसान हो जाता है। लेकिन कुछ बातें इस रिश्ते में कड़वाहट घोल देती हैं। धीरे-धीरे मैरेड लाइफ से प्यार खत्म हो जाता है और वो तलाक की दहलीज पर पहुंच जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 8:39 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 02:12 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ही नाजुक होता है। जरा सा झटका लगा नहीं कि इसका टूटना तय होता है। एक ही घर में रहते हुए दोनों अलग-अलग होते हैं। फिर ये शादी प्यार और विश्वास पर नहीं चलता बल्कि समाजिक समझौते की वजह से कपल साथ रहते हैं। इसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है। वो 9 बातें जो आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। इसे जानकर आप इस तरह की गलती करने से बच सकते हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं।आइए जानते हैं वो बातें जिससे शादीशुदा जिंदगी की मौत हो सकती है।

Latest Videos

1. दबा हुआ गुस्सा
कभी-कभी हम किसी बात को लेकर पार्टनर से बात नहीं कर पाते हैं और अंदर ही अंदर गुस्से को पालते हैं। इसकी वजह से पार्टनर को लेकर रोष इतना बढ़ जाता है कि एक दिन ये फूटता है और फिर ये रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है।

2. धारणा बनाना
कभी-कभी कपल एक दूसरे को लेकर धारणा बनाने लगते हैं। वो वैसा है ये ऐसा है जैसी बातों में खुद को इतना उलझा लेते हैं कि एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं। जो रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी होता है।

3. सरप्राइज नहीं देना
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार पर टिका होता है। अगर शादीशुदा जिंदगी में रोमांटिक और स्वीट सरप्राइज का अभाव हो तो ये रिश्ता असफल हो जाता है।

4.पार्टनर को हल्के में लेना
बार-बार पार्टनर को हल्के में लेना शादीशुदा जिंदगी में निराशा घोल देती है। सामने वाले को लगता है कि उसकी कोई कद्र ही नहीं है। इस एहसास के साथ वो रिश्ते से अलग होना ही बेहतर समझता है।

5.असहज चुप्पी
जब पति-पत्नी के रिश्ते में चुप्पी आ जाती है तो मान ले कि ये शादी धीरे-धीरे टूट रही है।

6. स्वार्थी चाहता है

केवल अपनी जरूरतों के बारे में स्वार्थी होना और अपने साथी की नहीं, शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह होती है।

7. शारीरिक संबंध में असंतोष
शादीशुदा जिंदगी में प्यार बनाए रखने के लिए शारीरिक संबंध का मजबूत होना जरूरी है। लेकिन अगर इसमें असंतोष की भावना किसी एक में भी आती है तो शादी टूट जाती है।

8.एक दूसरे के लिए खड़े नहीं होना
किसी मुश्किल वक्त में साथी के साथ नहीं खड़े होना। सामने वाले को निराश कर देता है। उसका लगाव इस रिश्ते से खत्म हो जाता है। अंत में यह रिश्ता टूट जाता है। शादीशुदा जिंदगी में ये तमाम बातों को बिल्कुल भी ना आने दें। अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वक्त गुजारे। उसके प्रति समर्पित और हर मुश्किल वक्त में साथ रहें। पति-पत्नी दोनों को एक दूसरे को समझना चाहिए। 

और पढ़ें:

वजन कम करने की रफ्तार पर लग सकता है ब्रेक, भूलकर भी ना करें ये 4 गलती

अगर पार्टनर के साथ जीना चाहते हैं लैविश लाइफ, तो इन 3 राशि वाले लोगों से जोड़े नाता

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत